Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेता पुरस्कृत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2022 08:37 PM (IST)

    जनता इंटर कालेज में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। बालिका जूनियर वर्ग में वंदना व सीनियर वर्ग में प्रियंका तथा बालक वर्ग जूनियर में हसन अली व सीनियर में अहमद रजा ने चैंपियनशिप हासिल की।

    Hero Image
    वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेता पुरस्कृत

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जनता इंटर कालेज में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। बालिका जूनियर वर्ग में वंदना व सीनियर वर्ग में प्रियंका तथा बालक वर्ग जूनियर में हसन अली व सीनियर में अहमद रजा ने चैंपियनशिप हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें खेलों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। इससे खिलाड़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। किसी भी लक्ष्य को कठिन परिश्रम के द्वारा हासिल किया जा सकता है। प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रियांशी शर्मा, निशा, नीलाक्षी 200 मीटर में पूजा, अंजू, तनु, 400 मीटर में सिमरन, अंजू, रिया, चम्मच दौड़ में मानसी, पारुल, शगुन सैनी, बोरा दौड़ में शगुन सैनी, साक्षी, अजरा तथा लंबी कूद में वंदना, काजल, निशा व ऊंची कूद में वंदना, खुशी, निशा, गोला फेंक में पलक, रिया, मानसी तथा सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रियंका, प्रीति, शालिनी, 200 मीटर में सोफिया, एकता, मीनाक्षी, 400 मीटर में प्रियांशी, प्रीति, शालिनी, चम्मच दौड़ में प्रियांशी, सलोनी मौर्य, लक्ष्मी उपाध्याय, बोरा दौड़ में सलोनी मौर्य, निशू, शिवानी, लंबी कूद में प्रियंका, अनुष्का, महक, ऊंची कूद में महक, प्रीति, अनुष्का, गोला फेंक में अनुष्का, अनु कुमारी, काजल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में निखिल, हसन अली, रिहान 200 मीटर में हसन अली, शिवम कुमार, नितिन कुमार 400 मीटर में हसन अली, अतुल, रिहान 1500 मीटर में अमन, नितिन शर्मा, लविश चौधरी, लंबी कूद में निखिल कुमार, अतुल कुमार, आलोक कुमार ऊंची कूद में कैफ, विशेष कुमार, कनिक कुमार, तश्तरी फेंक में अतुल, अंकुश, आलोक व गोला फेंक में हसन अली, अतुल कुमार, रिहान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार, रमन कुमार, रमेश सिंह चौहान लोकेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।