Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News : अग्निवीर बनने के लिए खूब दौड़े हापुड़ और मेरठ के युवा...जमकर बहाया पसीना

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:14 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती के लिए हापुड़ और मेरठ के युवाओं ने भाग लिया। युवाओं ने दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। सफल युवाओं के दस्तावेजों की जांच और मेडिकल परीक्षण हुआ। कर्नल सत्यजीत बेबले ने युवाओं को अग्निवीर भर्ती के बारे में बताया और सेना में अनुशासन का महत्व समझाया। सोमवार को मेरठ के युवा भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे।

    Hero Image
    अग्निवीर बनने को हापुड और मेरठ के युवाओं ने दौड़ में बहाया पसीना। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए रविवार को हापुड़ और मेरठ जनपद के युवाओं की भर्ती प्रक्रिया हुई। मेरठ जनपद में केवल सरधना तहसील के युवाओं को बुलाया गया। सुबह पांच बजे से युवाओं की दौड़ और इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण हुआ। चयनित युवाओं के दस्तावेज चेक किए गए और मेडिकल हुआ। इस बार सेना की ओर से लिखित परीक्षा पूर्व में करा ली गई है, जिसके चलते भर्ती स्थल पर आपाथापी के हालात नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को सुबह पांच बजे 1600 मीटर की पहली दौड़ हुई। नुमाइश मैदान के मुख्य द्वार से 100 युवाओं को एक साथ दौड़ के लिए छोड़ा गया। कुल 1062 युवा पंजीकृत थे, जिनमें से 100 से अधिक युवक भर्ती स्थल पर नहीं पहुंचे। युवाओं ने नुमाइश मैदान के अंदर और बाहर चार चक्कर पूरे कर दौड़ पूरी की।

    निर्धारित समय पर आने वाले युवकों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में ले जाया गया। जहां उन्होंने लंबी-ऊंची कूद के अलावा चिनअप, पुशअप, चेस्ट फुलाव संबंधित परीक्षण पास किए। इसके बाद युवाओं के शैक्षणिक और एकेडमिक दस्तावेज चेक किए गए। इन सभी प्रक्रिया के बाद युवाओं का मेडिकल हुआ। बाद में सेना के अधिकारियों ने चयनित युवाओं को बताया कि फाइनल सूची सेना मुख्यालय से जारी की जाएगी। उसी सूची के आधार पर नौजवानों को अग्निवीर बनने का अवसर मिलेगा।

    कर्नल सत्यजीत बेबले ने युवाओं को अग्निवीर भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि भारतीय सेना में जोश के साथ और धैर्य और अनुशासन बेहद जरूरी है। भारतीय सेना में शामिल होकर युवा गोरवांवित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती पारदर्शी और निष्पक्ष है। किसी दलाल के चक्कर में न आए। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने से बढ़कर कुछ नहीं है।

    आज मेरठ के नौजवान दौड़ेंगे : अग्निवीर सेना भर्ती के लिए सोमवार को जनपद मेरठ की दो तहसील के युवा दौड़ लगाएंगे और शारीरिक दक्षता परीक्षा देंगे। इनमें मेरठ (सदर) और मवाना तहसील के 989 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इन्हें सुबह लगभग चार बजे नुमाइश मैदान पर पहुंचना है। सभी युवाओं ने पूर्व में लिखित परीक्षा पास की है। जिसके आधार पर इन्हें अग्निवीर रिले दौड़ के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।