Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूबर और कॉमेड‍ियन उस्मान भारती चढ़ा पुलिस के हत्थे, दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा में दर्ज हुई थी FIR

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 12:49 PM (IST)

    यूट्यूबर व हास्य कलाकार उस्मान भारती को पुल‍िस ने आखि‍रकार ग‍िरफ्तार कर ल‍िया। उस्मान भारती पर दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा आदि की प्राथमिक छह नवंबर को दर्ज हुई थी। पुलिस आरोपित के बयान दर्ज कर गुरुवार को मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश करेगी। बता दें उस्मान भारती के खि‍लाफ कोर्ट ने समन जारी क‍िया गया था लेक‍िन पेश नहीं हुए थे।

    Hero Image
    यूट्यूबर व हास्य कलाकार उस्मान भारती ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, कुंदरकी। भोजपुर कस्बे के घास मंडी स्थित मदीना मस्जिद निवासी यूट्यूबर व हास्य कलाकार उस्मान भारती को कोर्ट के समन पर पेश नहीं होना भारी पड़ गया। बुधवार को वह कुंदरकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

    थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सहरावत ने बताया कि आरोपित हास्य कलाकार उस्मान भारती पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि की प्राथमिक छह नवंबर को दर्ज हुई थी। एक गांव निवासी पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका विवाह घास मंडी मदीना मस्जिद के पास मो. फारुख से हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने जारी क‍िया था समन

    पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति व देवर उस्मान भारती, सास अनीसा, ननद शाहनाज, खुशी, नाजिम पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की। जांचकर्ता अशोक कुमार यादव ने आरोपित के घर दबिश भी दी, लेकिन वे पेश नहीं हुए। न्यायालय ने आरोपितों के खिलाफ समन जारी कर दिए। बुधवार को पुलिस ने मुखबि‍र की सूचना पर आरोपित हास्य कलाकार उस्मान भारती को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

    मेड‍िकल के बाद उस्‍मान को कोर्ट में पेश करेगी पुल‍िस

    पुलिस आरोपित के बयान दर्ज कर गुरुवार को मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश करेगी। उस्मान भारती कपिल शर्मा शो में भी एक बार नजर आ चुके हैं। उस शो में दिखने के बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ गई थी। इसके पहले भी लाइक और कमेंट पाने के चक्कर में इंटरनेट मीडिया पर अश्लील गाने और आपत्तिजनक इशारे करने के आरोप में उस्मान भारती पर केस दर्ज हो चुका है।

    स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार, जेल भेजा

    जागरण संवाददाता, अलापुर। बदायूं के अलापुर में थाना पुलिस ने मंगलवार की रात अस्थल मढ़ी के नजदीक से दो भाइयों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोपहर के समय उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मंगलवार रात थाना पुलिस सखानू के नजदीक गश्त कर रही थी।

    उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अस्थल मढ़ी के नजदीक दो लोग खड़े हैं। शायद उनके पास नशीला पदार्थ है और वह कहीं उसे बेचने की फिराक में जा रहे हैं। इससे थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अलापुर कस्बा के वार्ड नंबर आठ निवासी श्रीधर और सुधीर बताए। दोनों लोग सगे भाई निकले। पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली और बुधवार दोपहर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला युवक का शव, पर‍िजनों ने प्रेम‍िका के भाई पर लगाया हत्‍या का आरोप