Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला युवक का शव, पर‍िजनों ने प्रेम‍िका के भाई पर लगाया हत्‍या का आरोप

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 04:10 PM (IST)

    यूपी के मुरादाबाद में रहने वाले एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। युवक की प्रेमिका ने उसके स्वजन के खिलाफ प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस से बचने के लिए वह बहन के घर गया था। गांव पहुंचे युवक के स्वजन ने प्रेमिका के स्वजन पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।

    Hero Image
    फंदे से लटका मिला युवक का शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। रामपुर के ललवारा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश का शव सोमवार सुबह खाबरी गांव में यूकेलिप्टिस के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। प्रेमिका ने उसके स्वजन के खिलाफ प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस से बचने के लिए वह बहन के घर गया था। गांव पहुंचे युवक के स्वजन ने प्रेमिका के स्वजन पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर के सैफनी थाना के गांव ललवारा में राजाराम का परिवार रहता है। उनके 25 वर्षीय बेटे ओमप्रकाश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के पिता का युवक से मेलजोल पसंद नहीं था। दोनों की बिरादरी अलग थी। इस वजह से कई बार मना भी किया गया था। स्वजन ने युवती के बाहर निकलने पर पाबंदी भी लगा दी थी। इस वजह से युवती घर से भाग निकली। इसके बाद युवती के स्वजन ने थाने में युवती को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपित ओमप्रकाश की तलाश शुरू की।

    ओमप्रकाश के स्वजन ने उसे बिलारी के खाबरी गांव में उसकी बहन के घर भेज दिया। पुलिस की लगातार दबिश से स्वजन परेशान थे। सोमवार सुबह ओमप्रकाश का शव यूकेलिप्टिस के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव पेड़ से उतारने के बाद जब उसकी तलाशी ली तो आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। इसके बाद युवक के स्वजन को जानकारी दी गई। मृतक के भाई महेंद्र ने बताया कि ओमप्रकाश जयपुर में टेंट का काम करता था। प्रेमिका के स्वजन से गांव के प्रधान ने समझौता करा दिया था। इसके बाद भी पुलिस उसका पीछा कर रही थी। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है।

    एसपी देहात, कुंवर आकाश स‍िंह ने बताया क‍ि  बिलारी में युवक का शव पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।

    फाइनेंस कंपनी कर्मचारी ने जहर खाया, मौत

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सिविल लाइंस हरथला मऊ के रहने वाले युवक ने कर्ज से परेशान युवक ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि कुछ लोग उसे रुपयों के लिए परेशान कर रहे थे। सिविल लाइंस हरथला मऊ के सुदीष कुमार फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। उन्होंने कई लोगों के पैसे उसमें जमा करा रखे थे। बाद में वह कंपनी बंद हो गई।

    स्वजन के अनुसार रुपये जमा करने वाले लोग उनसे अपना रुपया मांग रहे थे। जिससे वह मानसिक परेशान हो गए। कुछ समय के लिए दिल्ली में सिक्योरिटी का काम भी किया लेकिन, उससे भी लाभ नहीं हुआ कि कर्ज चुका सके। रविवार सुबह उसने घर पर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। जहर से मौत की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जहर से मौत की पुष्टि हुई है।

    यह भी पढ़ें: 10वीं पास आद‍िल ने बाइक पर ल‍िखवाया था PRESS, मोहल्‍ले में गांठता था रौब; काली करतूत जान सब हैं हैरान