पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने प्रेमिका के भाई पर लगाया हत्या का आरोप
यूपी के मुरादाबाद में रहने वाले एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। युवक की प्रेमिका ने उसके स्वजन के खिलाफ प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस से बचने के लिए वह बहन के घर गया था। गांव पहुंचे युवक के स्वजन ने प्रेमिका के स्वजन पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। रामपुर के ललवारा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश का शव सोमवार सुबह खाबरी गांव में यूकेलिप्टिस के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। प्रेमिका ने उसके स्वजन के खिलाफ प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस से बचने के लिए वह बहन के घर गया था। गांव पहुंचे युवक के स्वजन ने प्रेमिका के स्वजन पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।
एसपी देहात, कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि
फाइनेंस कंपनी कर्मचारी ने जहर खाया, मौत
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सिविल लाइंस हरथला मऊ के रहने वाले युवक ने कर्ज से परेशान युवक ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि कुछ लोग उसे रुपयों के लिए परेशान कर रहे थे। सिविल लाइंस हरथला मऊ के सुदीष कुमार फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। उन्होंने कई लोगों के पैसे उसमें जमा करा रखे थे। बाद में वह कंपनी बंद हो गई।
स्वजन के अनुसार रुपये जमा करने वाले लोग उनसे अपना रुपया मांग रहे थे। जिससे वह मानसिक परेशान हो गए। कुछ समय के लिए दिल्ली में सिक्योरिटी का काम भी किया लेकिन, उससे भी लाभ नहीं हुआ कि कर्ज चुका सके। रविवार सुबह उसने घर पर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। जहर से मौत की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जहर से मौत की पुष्टि हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।