Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस बच्ची को CM योगी के निर्देश पर चंद घंटों में मिला एडमिशन, प्रेरणादायक है उसके माता-पिता के संघर्ष की कहानी

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:18 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बाची को सीएल गुप्ता स्कूल में प्रवेश मिल गया है, जिससे उसका परिवार बहुत खुश है। बाची के माता-पिता ने तीन महीने तक अपनी बेटी के प्रवेश के लिए कड़ा संघर्ष किया, यहां तक कि उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा। उनके अथक प्रयासों और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार उन्हें सफलता मिली, और अब बाची 2 जुलाई से स्कूल जाएगी।  

    Hero Image

    मां प्राची के साथ विक्ट्री बनाकर खुशी व्यक्त करती मासूम वाची।जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रवेश मिलने से बाची का परिवार खुश है। मगर, इन तीन महीनों में उसके माता-पिता ने जो संघर्ष किया है, वह काबिलेतारीफ है। बेटी को प्रवेश दिलाने के लिए माता-पिता ने दिन रात एक कर दिया। तीन महीने के कड़े संघर्ष के बाद घर में खुशियां आई हैं। मंगलवार को बाची की सीएल गुप्ता स्कूल में सभी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई हैं। वह दो जुलाई से स्कूल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित कुमार अपनी बेटी बाची के साथ सोमवार को जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मिले थे। जहां बाची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रवेश दिलाने की गुहार लगाई थी। इसके तीन घंटे के अंदर ही बाची का प्रवेश स्कूल में हो गया था। अमित रैपिडो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पत्नी प्राची भी आइसक्रीम दुकान चलाकर पति का हाथ बंटाती हैं। उनकी दो बेटी बाची पांच वर्ष और आची तीन वर्ष की हैं।

    करीब एक साल पहले बैंक से आइसक्रीम की दुकान खोलने के लिए पांच लाख रुपये का लोन लिया था। इसमें व्यापार को संभालने के लिए कुछ रुपये संभाल के रख लिए। तीन माह पहले बेटी का आरटीई के तहत सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में प्रवेश के लिए नंबर आया। लेकिन, प्रवेश न मिलने के चलते वह तीन महीने तक भटकते रहे। इस दौरान पिता अमित ने करीब 18 बाइक राइड कैंसिल की। बेटी को प्रवेश दिलाने के लिए बाहर होने की वजह से एक माह तक दुकान बंद रही।

    काम बंद होने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। तब व्यापार संभालने वाले रुपये खर्च करने पड़े। अमित बताते हैं कि इस दौरान हमारी पूरी जमा पूंजी खर्च हो गई हैं। तीन बार लखनऊ गए। मगर, अब बेटी को प्रवेश मिल गया है। इससे खुशी है।

    परिवार के साथ स्कूल पहुंची बेटी बाची

    लखनऊ से आने के बाद अमित मंगलवार को परिवार के साथ पहले बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचे। इसके बाद वह सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल आए। जहां बाची की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई। बाची की मां प्राची ने कहा कि बेटी के प्रवेश से जो खुशी मिली है, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

    यह भी पढ़ें: जनता दर्शन में सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली वाची और दोपहर में हो गया स्कूल में एडमिशन