Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता दर्शन में सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली वाची और दोपहर में हो गया स्कूल में एडमिशन

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 06:22 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद की वाची की तीन महीने की समस्या को तीन घंटे में सुलझा दिया। सोमवार को मुख्यमंत्री से जनता दर्शन में नन्ही बच्ची एडमिशन के लिए मिली थी और गुहार लगाई थी। दोपहर में एडमिशन पाकर उसकी मुराद पूरी हुई। वाची के पिता रैपिडो संचालन से घर का भरण-पोषण करते हैं। मुरादाबाद जाने के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन पर माता-पिता थे, तभी उनको वाची के एडमिशन की खुशखबरी मिली। 

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुरादाबाद के अमित कुमार बेटी वाची के एडमिशन को लेकर तीन महीने से परेशान थे। सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में बेटी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्होंने गुहार लगाई और तीन घंटे में समाधान हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीई के अंतर्गत सोमवार की दोपहर ही वाची का एडमिशन मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दे दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वाची के पिता को फोन किया तो खुशी से उनके आंसू छलक पड़े।

    मुरादाबाद की पांच वर्ष की वाची सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी में एडमिशन कराने की गुहार लगाने पिता अमित कुमार, मां प्राची व छोटी बहन आची के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। यहां वाची ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और कहा कि मेरा एडमिशन इस स्कूल में करा दें। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल बच्ची का एडमिशन कराने का आदेश दिया। इस पर स्कूल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री के आदेश का तत्काल पालन करते हुए बच्ची को प्रवेश दे दिया।

    ट्रेन से पहले जीवन की पटरी पर आई खुशी

    मुरादाबाद के अमित कुमार परिवार के साथ सुबह मुख्यमंत्री से निकले। फिर बच्चों को नाश्ता-पानी, भोजन कराने के उपरांत मुरादाबाद की ट्रेन पकड़ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोपहर तीन बजे वे स्टेशन पर ही थे, तभी उन्हें यह सूचना मिली। सूचना पाकर प्रफुल्लित अमित कुमार व उनकी पत्नी प्राची ने मुक्तकंठ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।


    शब्द भी छोटे पड़ गए, भाव ही सब कुछ कह गए

    अमित कुमार मुरादाबाद में रैपिडो चलाते हैं। परिवार में पत्नी प्राची व दो बेटियां वाची व आची हैं। वाची 11 जून को पांच वर्ष की हुई हैं, जबकि छोटी बेटी आची अभी तीन वर्ष की हैं। अमित ने बताया कि तीन महीने से एडमिशन के लिए परेशान थे, लेकिन सीएम से मिलते ही तत्काल समस्या का समाधान हो गया। अमित व प्राची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। अभिभावक स्वरूप उनके इस व्यवहार का मैं कायल हूं। हमारी फरियाद तत्काल सुनकर उसे पूरा कराकर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि वे पूरे यूपी के अभिभावक हैं। उनके शासन में बेटियां सर्वदा सम्मान से सिर उठाकर  बढ़ती  रहेंगी।