Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result: जारी हो गया यूपी बोर्ड रिजल्ट, विद्यार्थियों को मिला मेहनत का फल; 98.50 प्रतिशत तक गया हाईस्कूल का परिणाम

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 04:09 PM (IST)

    यूपी बोर्ड का शनिवार को दोपहर दो बजे तक परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 22 फरवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होकर नौ मार्च को संपन्न हुई थीं। परीक्षा के लिए 110 केंद्र बनाए गए थे...

    Hero Image
    98.50 प्रतिशत तक गया हाईस्कूल का परिणाम

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया। शनिवार को दोपहर दो बजे परिणाम घोषित कर दिया गया था।

    परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    22 फरवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होकर नौ मार्च को संपन्न हुई थीं। परीक्षा के लिए 110 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें नौ राजकीय विद्यालय, 44 अशासकीय मान्यता प्राप्त और 57 वित्तविहीन विद्यालय शामिल थे।

    शैक्षिक सत्र 2023-24 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 80,375 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के 43,453 और इंटरमीडिएट के 36,922 विद्यार्थी हैं, जिन्हें शनिवार को अपनी मेहनत का परिणाम मिला।

    यह भी पढ़ें- UP Board 10th and 12th Toppers List: यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी, 10वीं में प्राची व 12वीं में शुभम ने किया टॉप; टॉपर्स लिस्ट…

    डीआइओएस डा. अरुण कुमार दुबे के अनुसार पिछले वर्ष दसवीं की परीक्षा का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा था। इसमें 95.86 प्रतिशत छात्राएं और 88.20 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं, बारहवीं कक्षा का परिणाम 81.62 प्रतिशत रहा। इसमें 88.8 प्रतिशत छात्रा और 75.5 छात्र उत्तीर्ण हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दसवीं कक्षा में गुलाबबाड़ी फाटक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रगति पांडे और बारहवीं में गानिया अख्तर और आफिया परवीन ने प्रदेश की मेरिट सूची में जगह बनाकर मुरादाबाद का नाम रोशन किया था। 

    यह भी पढ़ें- UP Board Result 2024: सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर का जलवा बरकरार, 10वीं में अमन और 12वीं में देवेश व देवेंद्र बने टॉपर