Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 10th and 12th Toppers List: यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी, 10वीं में प्राची व 12वीं में शुभम ने किया टॉप; टॉपर्स लिस्ट…

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 02:22 PM (IST)

    UP Board 10th and 12th Toppers List उत्तर प्रदेश हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम (UP Board Result 2024) शनिवार (20 अप्रैल) को जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in पर जारी हो गया है। छात्र व छात्राएं इन वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की आसानी से जांच कर सकते हैं।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं में सीतापुर की प्राची और 12वीं में शुभम ने किया टॉप

    डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। 10th and 12th Toppers List: 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। उत्तर प्रदेश हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board Result 2024) घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in पर जारी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत पाकर टॉप किया है और 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.5 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश में टॉप कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। वहीं 12वीं में बागपत के विष्णु चौधरी सेकंड और अमरोहा की काजल सिंह तीसरे स्थान पर रही।

    यहां देखें 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट...

    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं टॉपर्स लिस्ट

    12वीं टॉपर्स लिस्ट

    रैंक टॉपर्स के नाम प्राप्त अंक प्रतिशत (Percentage)
    1 शुभम वर्मा 489/500 97.80 %
    2 विष्णु चौधरी 488/500 97.60 %
    3 काजल सिंह 488/500 97.60 %
    4 राज वर्मा 488/500 97.60 %
    5 कशिश मौर्य 488/500

    97.60 %

    6 चार्ली गुप्ता 488/500 97.60 %
    7 सुजाता पांडेय 488/500 97.60 %
    8 शीतल वर्मा 487/500 97.40 %
    9 कशिश यादव 487/500 97.40 %
    10 आदित्य कुमार यादव 487/500 97.40 %

    10वीं परीक्षा टॉपर्स लिस्ट

    रैंक टॉपर्स के नाम प्राप्त अंक प्रतिशत (Percentage)
    1 प्राची निगम 591/600 98.50 %
    2 दीपिका सोनकर 590/600 98.33 %
    3 नव्या सिंह 588/600 98.00 %
    4 स्वाति सिंह 588/600 98.00 %
    5 दिपांशी सिंह सेंगर 588/600 98.00 %
    6 अर्पित तिवारी 588/600 98.00 %
    7 वैष्णवी 587/600 97.83 %
    8 इशिका 587/600 97.83 %
    9 राज सिंह  587/600 97.83 %
    10 दीपिका देवी 587/600 97.83 %

    ऐसे चेक करें रिजल्ट

    स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा परीक्षार्थी ऑफलाइन माध्यम से एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

    वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम जागरणजोश के 10वीं, 12वीं और 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Board Result 2024: इंतजार खत्म, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कुछ ही देर में, ऐसे करें चेक