Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनेंगे या कटेंगे? UP Board Exam Centre को लेकर स्कूलों में बेचैनी, दूरी और मानकों पर जांच तेज

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 04:16 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को लेकर आई आपत्तियों पर डीआईओएस और एसडीएम की टीमें जांच कर रही हैं। जो विद्यालय पहले केंद्र बनते थे ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्‍मक च‍ित्र

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में परीक्षा केंद्रों को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण से पहले जांच तेज हो गई है। कुल 125 आपत्तियों के निस्तारण से पहले डीआइओएस और एसडीएम की टीमों आपत्ति दर्ज कराने वाले विद्यालयों में जाकर जांच कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार लगभग आधा दर्जन ऐसे विद्यालय हैं जो हर साल परीक्षा केंद्र बनते आए थे, लेकिन इस बार उप्र बोर्ड की प्रारंभिक सूची में उनके नाम शामिल नहीं हुए। इन विद्यालयों ने अपनी आपत्ति में कहा कि उनका परीक्षा केंद्र बनने का रिकार्ड बेदाग है, मानक पूरे हैं, इसलिए उन्हें केंद्र सूची में शामिल किया जाए।

    आपत्ति निस्तारण के दौरान ऐसे सभी विद्यालयों की जांच की जा रही है और मानक सही पाए गए तो उनके केंद्र बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11 दिसंबर को होने वाली बैठक में सभी 125 आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद अंतिम परीक्षा केंद्र सूची तैयार कर उप्र बोर्ड को भेज दी जाएगी।

    जिन विद्यालयों का केंद्र इस बार नहीं बन पाया और उन्होंने आपत्ति लगाई है, उनके आवेदन को गंभीरता से लिया जा रहा है। यदि जांच में पाया गया कि केंद्र हर साल बनता आया है, मानक पूरे हैं और कोई त्रुटि नहीं है, तो आपत्तियों के निस्तारण में उनके परीक्षा केंद्र जोड़ दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में किसी विद्यालय को अलग से आवेदन करने की आवश्यकता भी नहीं है, क्योंकि आपत्तियों में दी गई जानकारी के आधार पर ही जांच आगे बढ़ेगी और सब कुछ ठीक मिलने पर उप्र बोर्ड को परीक्षा केंद्र बनाने की संस्तुति कर दी जाएगी।

    कटवाने की आपत्तियों पर दूरी मानक होंगे निर्णायक

    वहीं लगभग 20 विद्यालय ऐसे हैं, जिनके केंद्र बने तो हैं लेकिन कुछ लोगों ने मानक पूरे न होने का हवाला देकर केंद्र कटवाने की गुहार लगाई है। इन आपत्तियों की जांच एक तय नियम के अनुरूप होगी। नियमानुसार छात्राओं के मूल विद्यालय से सात किलोमीटर तथा छात्राें के विद्यालय से पंद्रह किलोमीटर की दूरी के भीतर यदि कोई दूसरा विद्यालय मानक पूरा करता है, तभी वर्तमान परीक्षा केंद्र हट सकता है।

    यदि आसपास कोई मानकयुक्त वैकल्पिक विद्यालय नहीं मिलता, तो केंद्र नहीं काटा जाएगा। ऐसे मामलों में केंद्र व्यवस्थापकों को ही आवश्यक मानक पूरे कराए जाएंगे।

     

    11 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की आपत्तियों का निस्तारण होगा। जिनके परीक्षा केंद्र नहीं बने हैं और उन्होंने आपत्ति लगाई है कि उनके परीक्षा केंद्र मानक पूरे करते हैं और परीक्षा केंद्र नहीं बने तो उनकी जांच में सब कुछ ठीक मिला तो परीक्षा केंद्र बनाने की संस्तुति की जाएगी। मानक पूरे नहीं करने वाले परीक्षा केंद्र हटेंगे।

    - देवेंद्र पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक


    यह भी पढ़ें- UP बोर्ड ने किया 'सुपर सेफ' एक्सपेरिमेंट! 103 साल में पहली बार कॉपियों का पूरा हुलिया बदला