पुलिस के खुलासे में सामने आई सच्चाई, दावा दो लाख की लूट का और बदमाशों ने लूटे महज 100 रुपये
सिविल लाइंस में निर्यातक के बेटे से लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपित गिरफ्तार किए है। आमने-सामने आने पर पता चला कि लूट महज सौ रुपये और मोबाइल की थी। मुरादाबाद में निर्यातक के बेटे ने दो लाख रुपये की लूट का दावा किया था। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 60 रुपये और मोबाइल बरामद किया है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र में निर्यातक के बेटे ने दो लाख रुपये की लूट का ड्रामा रचा था। उनके घर से मात्र 100 रुपये और एक मोबाइल की लूट हुई थी। लूटी हुई नकदी में से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके 60 रुपये और मोबाइल बरामद कर लिया है।
मुख्य आरोपित अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं लगा है। निर्यातक के बेटे घर को बदमाशों ने शनिवार के तड़के तीन घंटे तक खंगाला था। नकदी नहीं मिलने पर पीड़ित को थप्पड़ मारे और शौचालय में बंद करके फरार हो गए थे।
निर्यातक अख्तर हुसैन का बेटा नासिर हुसैन साइबर थाने के पास जिगर कॉलोनी में तीन मंजिला घर में अकेले रहते हैं। घर पर चक्कर मिलक निवासी एक महिला खाना बनाने के लिए लगा रखी है।
नासिर हुसैन ने दी थी जानकारी
नासिर हुसैन रोजाना की तरह मकान की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार की रात सो रहे थे। शनिवार तड़के करीब चार बदमाश मकान में दाखिल हो गए थे। लूटपाट करने के बाद बदमाश नासिर हुसैन को शौचालय बंद करके भाग गए थे। शहर रे बीचोंबीच लूटपाट की घटना की जानकारी के बाद पुलिस में खलबली मच गई थी। नासिर हुसैन ने घर से एक सोने का हार, लैपटाप, मोबाइल और कीमती कपड़े लूटने की बात बताई थी। बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़कर ले गए थे।
बदमाशाें से मिला सामान।
पुलिस के साथ एसओजी टीम को किया शामिल
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की थी। साथ ही एसओजी की टीम को भी लगा दिया। पुलिस ने घर के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी थी। रविवार की शाम तक पुलिस ने 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। एक फुटेज में चारों बदमाश पुलिस को दिख गए। पुलिस ने शिनाख्त कर उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
सौ रुपये की लूट और मोबाइल की बात कबूली
पुलिस की पूछताछ में जब बदमाशों ने बताया कि हमने मात्र सौ रुपये और मोबाइल की लूट की है तो शुरुआत में पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब बार-बार पूछताछ के बाद भी उन्होंने बयान नहीं बदले तो पुलिस ने नासिर हुसैन को भी पूछताछ के लिए थाने बुला लिया। आमना-सामने कराने के बाद यह स्पष्ट हो गया की बदमाशों ने 100 रुपये और मोबाइल फोन ही लूटा है।
चक्कर की मिलक के हैं आरोपित
सरगना की तलाश सोमवार दोपहर प्रेसवार्ता करके मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि लूटपाट करने वाले शावेज उर्फ सपेरा, उबेद उर्फ बीडी, अदि उर्फ दतुआ निवासी चक्कर की मिलक को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूटी हुई नकदी में से 60 रुपये और मोबाइल बरामद किया है। वहीं, फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: आज से जगमोहन में बैठकर फूल बंगला में दर्शन, बांकेबिहारी मंदिर का ये है समय
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बूंदाबांदी और वज्रपात का अलर्ट
सौ रुपये मिलने पर मारे थे थप्पड़
बदमाश निर्यातक के बेटे से बार-बार नकदी के बारे में पूछ थे, लेकिन वह बार-बार बदमाशों को 100 का नोट दिखा देते थे। जब तीन घंटे तक घर को खंगालने के बाद भी कुछ नहीं मिला तो बदमाशों ने नासिर हुसैन को गाली देते हुए कई थप्पड़ मारे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।