Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुरादाबाद के नजदीक जनसाधारण एक्सप्रेस में दिनदहाड़े लूटपाट

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Sat, 11 Mar 2017 05:01 PM (IST)

    यात्रियों के अनुसार मुरादाबाद स्टेशन से ट्रेन के निकलने के थोड़ी देर बाद ही मुरादाबाद से सवार हुए चार बदमाशों ने चाकू निकाल लिए और लूट को अंजाम दिया।

    मुरादाबाद के नजदीक जनसाधारण एक्सप्रेस में दिनदहाड़े लूटपाट

    मुरादाबाद (जागरण संवाददाता)। वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में कल सुबह बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की। करीब 15 यात्रियों से नकदी और मोबाइल लूट लिए। विरोध पर बिहार के दो यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। मुरादाबाद-गजरौला स्टेशन के बीच काफूरपुर में चेन पुलिंग करके बदमाश भाग गए। ट्रेन गजरौला पहुंचने पर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल जनसाधारण एक्सप्रेस मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए सुबह 8.50 बजे रवाना हुई। यात्रियों के अनुसार स्टेशन से ट्रेन के निकलने के थोड़ी देर बाद मुरादाबाद से सवार हुए चार बदमाशों ने चाकू निकाल लिए। बदमाश ने चाकू एक यात्री की गर्दन पर सटाकर लूटपाट शुरू कर दी। बोगी में सवार बिहार के जिला बक्सर निवासी धानजी गुप्ता, उनकी बहन सुनीता और जिला सुरूकोट के गांव कदमपुरा निवासी रिजवान से भी साढ़े तीन हजार की नकदी व तीन मोबाइल फोन लूट लिए।

    यह भी पढें: छात्र संघ अध्यक्ष सहित 16 लोगों पर शराब लूट का केस दर्ज

    इस बीच विरोध करने पर बदमाशों ने धानजी और रिजवान के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद काफूरपुर स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर बदमाश भाग निकले। यात्रियों की सूचना पर गजरौला स्टेशन पर ट्रेन को रोककर घायल यात्रियों को सीएचसी भेजा गया। जानकारी पर मुरादाबाद से सीओ जीआरपी जितेंद्र सिंह भी गजरौला पहुंचे और पड़ताल की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    यह भी पढें: मकान में चोरी करते दो काबू, एक नकदी व जेवर लेकर फरार