Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तिगरी मेले के लिए ट्रैफिक प्लान लागू, जानिए कैसे बदलेगा आपका रास्ता?

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 09:07 PM (IST)

    अमरोहा के तिगरी मेले के लिए ट्रैफिक प्लान आज यानी कि 10 नवंबर की रात से ही लागू कर दिया जाएगा। हाईवे पर 10 नवंबर से 16 नवंबर तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बता दें कि हल्के वाहनों के लिए भी रास्ते बदल दिए गए हैं। अमरोहा के गजरौला में लगने वाला तिगरी मेला ऐतिहासिक माना जाता है।

    Hero Image
    रूट डायवर्जन प्लान के तहत हाईवे से भारी वाहनों को नहीं गुजारा जाएगा। (जागरण तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गजरौला (अमरोहा)। अमरोहा के तिगरी में ऐतिहासिक मेला लगने वाला है। ऐतिहासिक मेले के लिए पुलिस ने तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान को लागू कर दिया है। रविवार की रात यानी आज से हाईवे पर रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब वाहनों को बदले हुए मार्गों से निकाला जाएगा। ये प्लान 16 नवंबर तक जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 नवंबर तक रहेगा रूट डायवर्जन

    पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि 10 नवंबर से निजी-राेडवेज, ट्रक, कैंटर, टैंकर, ट्रैक्टर व अन्य माल वाहन हाईवे पर नहीं चलेंगे। फिर 13 नवंबर से जीप, कार, पिकअप, छोटा हाथी को भी बदले हुए रूट से निकाला जाएगा। यह व्यवस्था 16 नवंबर तक जारी रहेगी।

    बता दें कि 11 नवंबर से तिगरी मेला शुरू हो रहा है। मेला का विधिविधान से पूजन कर उद्घाटन किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- UP News : बीच हाइवे पर 15 मिनट तक चला बदमाश और गार्ड के बीच संघर्ष, न पुलिस पहुंची न और लोगों ने की मदद

    ये रहेगा रूट प्लान-

    • मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन (निजी रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) और हल्के वाहनों जीप, कार, पिक अप, छोटा हाथी इत्यादि) को जनपद मुरादाबाद से वाया सम्भल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर, सिकन्दरा होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर भेजा जायेगा।
    • मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाला यातायात निजी रोडवेज, बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन को टीएमयू के बगल से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए भेजा जाएगा।
    • चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहनों को बिजनौर से जलीलपुर से डायवर्ट कर गंगा पुल से होते हुए हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
    • नूरपुर, शिवाला कलॉ, फीना अमरोहा की तरफ आने वाले यातायात को नौगावां सादात, अमरोहा की तरफ भेजा जाएगा।
    • सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को बहजोई, बरबाला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा। कोई भी मालवाहक वाहन गवां की तरफ से हसनपुर नहीं आने दिया जाएगा।

  • अमरोहा से दिल्ली जाने वाले यातायत को शिवाला कलॉ, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
  • गजरौला से दिल्ली एवं गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा।
  • इसे भी पढ़ें- UP News : बीच हाइवे पर 15 मिनट तक चला बदमाश और गार्ड के बीच संघर्ष, न पुलिस पहुंची न और लोगों ने की मदद