Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Raid: मुरादाबाद-रामपुर में स्टील-जिंक की फर्मों पर स्टेट जीएसटी का छापा, अधिकारियों ने 43 लाख रुपये जमा कराए

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 10:39 PM (IST)

    स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने मुरादाबाद और रामपुर की फर्मों पर छापा मारा। मुरादाबाद में पीतल जिंक स्क्रैप और स्टील की फर्मों पर कार्रवाई हुई ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुरादाबाद-रामपुर में स्टेट जीएसटी का छापा। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सरकार को चूना लगाने से फर्म संचालक बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने मुरादाबाद की पीतल, जिंक स्क्रैप और स्टील की फर्मों पर छापा मारा।

    वहीं, रामपुर में टिंबर की फर्मों पर छापामार कार्रवाई की गई। इन फर्म संचालकों ने उन फर्मों से खरीदारी दिखाई, जो पूर्व से ही बंद हैं। आइटीसी क्लेम करने विभागीय अधिकारियों ने डाटा खंगाला तो बड़ी कर चोरी पकड़ में आई। फर्म संचालकों ने जांच के दौरान ही 43 लाख 19 हजार रुपये जमा कराए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्स जमा कराने के लिए राज्यकर विभाग की आइटीसी क्लेम करने वाली फर्मों की जांच में जुटी है। शनिवार को विशेष अनुसंधान शाखा संभाग ए के संयुक्त आयुक्त एसपी तिवारी, संभाग बी के संयुक्त आयुक्त मिलिंद राज ने मुरादाबाद और रामपुर की फर्माें को लीड किया। रेंज ए के उपायुक्त धर्मेन्द्र कुमार सचान, रेंज बी के उपायुक्त विकास बहादुर चौधरी, सहायक आयुक्त रणन्जय यादव, सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार के अलावा राज्यकर अधिकारी ओमशांति, देवेन्द्र कुमार के साथ छापामारी की।

    जांच के दौरान खुला बड़ा राज

    मुरादाबाद की पीतल फर्म, जिंग स्क्रैप आयरन स्टील व्यापारी के यहां जांच की गई। डाटा खंगालने पर व्यापारियों द्वारा फर्जी बिलों के सहारे आइसीटीसी क्लेम की गई थी। खरीद के अनुरूप बिक्री कम दिखाई गई थी। जांच के समय व्यापारी ने 23 लाख 19 हजार रुपये जमा कराए। 

    रामपुर में वुड एवं टिंबर फर्म की जांच की गई। इस फर्म में लखनऊ की ऐसी फर्मों से खरीद दिखाई गई जो पूर्व में ही बंद हो चुकी हैं। उनका जीएसटी पंजीयन भी कैंसिल भी हो चुका है। व्यापारी ने उक्त फर्मों से इनवर्ड सप्लाई दिखाते हुए आइटीसी क्लेम की थी। जांच के समय प्रतिकूल तथ्य पाए जाने पर व्यापारी द्वारा कैश के 20 लाख रुपये कैश जमा कराया गया। कुल 43 लाख रुपये जमा कराए गए हैं।

    टैक्स जमा कराने के बाद बाकी पत्र मंगवाए गए

    अपर आयुक्त ग्रेड वन मुरादाबाद जोन के आरएस द्विवेदी ने बताया कि स्टेट जीएसटी करापवंचकों के खिलाफ कार्रवाई कराई जा रही है। डाटा खंगालने के बाद तथ्यों के आधार पर जांच करा रहे हैं। प्रथम दृष्टया टैक्स जमा कराने के बाद बाकी पत्र कार्यालय में मंगवाए गए हैं।

    अपर आयुक्त ग्रेड टू एसआइबी मुरादाबाद जोन के आरए सेठ ने बताया कि मुरादाबाद-रामपुर में हुई फर्मों की जांच में बड़ी हेराफेरी प्रकाश में आने की संभावना है। इन फर्मों से 43.19 लाख रुपया जमा कराया गया है। बाकी जांच अभी कराई जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- क्या Digi Yatra के डेटा से टैक्स चोरी करने वालों की होगी पहचान? आयकर विभाग ने बताई सच्चाई