मुरादाबाद में कल से बंद हो जाएगा रामगंगा पुल, वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे वाहन; घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
Route Diversion In Moradabad सोमवार से राम गंगा ब्रिज काे बंद कर दिया जाएगा। रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए ये डायवर्जन लागू किया गया है। अधिकारियों न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए सोमवार से ब्रिज काे बंद कर दिया जाएगा। परिवर्तित मार्गों से होकर वाहनों को चलाया जाएगा। अधिकारियों ने रूट प्लान तैयार कर लिया है। पंडित नगला बाइपास पर सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
अब इस पुल से मरम्मत के बाद छोटे वाहन से लेकर पैदल भी लोग नहीं निकल सकेंगे। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ेगा, लेकिन मरम्मत का कार्य होना भी जरूरी है। इसी को देखते हुए रूट डायवर्जन निर्णय लिया गया है।
यह रहेगी व्यवस्था
रोडवेज से काशीपुर की बसों का संचालन टीपी नगर पर बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड से किया जाएगा। शहर में रामपुर तथा दिल्ली की ओर से आने जाने वाली बसें शहर क्षेत्र में पूरी प्रतिबंधित रहेंगी। सभी बसें टीपी नगर अस्थाई बस स्टैंड से संचालित होंगी।
चार पहिया वाहनों की इधर से एंट्री
रामपुर व काशीपुर की तरफ को जाने वाले चार पहिया वाहन हनुमान मूर्ति से पंडितनगला, आजाद नगर, गागन पुल से होते हुए हाइवे पर चढ़कर अपने-अपने स्थान को जाएंगे। रामपुर व काशीपुर की तरफ से आने जाने वाले भारी वाहन जो अपना सामान शहरी क्षेत्र में लाना चाहते हैं वह भारी वाहन जीरो प्वाइंट पाकबड़ा से लाकड़ी चौराहा होता हुए रात 11.30 बजे से सुबह पांच बजे तक शहर में आ जा सकेंगे।
.jpg)
हरिद्वार जाने को ये मार्ग निर्धारित
कांशीपुर व रामपुर की तरफ से आने वाला भारी वाहन चालक जो बिजनौर व हरिद्वार की तरफ जाना चाहते हैं और जो अब तक की व्यवस्था के अनुसार समय रात 11.30 बजे से सुबह पांच बजे तक हनुमान मूर्ति, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक होता हुआ निकलता था, वे सभी भारी वाहन हाइवे से गुजरते हुए टीएमयू अंडरपास होते हुए हकीमपुर चौकी, शेरुआ चौराहा होते हुए बिजनौर व हरिद्वार की तरफ जाएंगे।
भारी वाहनों काे शहर में नहीं मिलेगा प्रवेश
किसी भी प्रकार के भारी वाहन मुरादाबाद शहरी क्षेत्र से गुजरने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिए जाएंगे। बिजनौर व हरिद्वार से आने वाले भारी व छोटे वाहन काशीपुर व रामपुर की तरफ जाना चाहते हैं वह शेरुआ चौराहा से हकीमपुर चौकी होते हुए टीएमयू अंडरपास से गुजरकर हाइवे से जाएंगे।
पहले की तरह बंद रहेगा डबल फाटक पुल
इसके अलावा कोहिनूर से दससराय व डबल फाटक पुल संभल चौराहा आने-जाने वाले भारी वाहन पूर्व की भांति बंद रहेंगे। आईसीडी में आने जाने वाले एक्सपोर्ट कंटेनर का संचालन लाकड़ी तिराहा से रात 11.30 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।
नियमाें का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
लाकड़ी तिराहा से तीन किलो मीटर की परिधि में कोई भी भारी वाहन खड़ा नहीं करेगा। ऐसा करने पर उन वाहनों के विरुद्ध नो-एन्ट्री पार्किगं नियम उल्लंघन की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर जा रहे महाकुंभ, तो रूट डायवर्जन से लेकर ट्रेन; रहने-खाने और Entry-Exit तक इन बातों का रखे ध्यान
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में अब वन-वे की व्यवस्था, भगदड़ के बाद बनाए गए ट्रैफिक रूल; कैसे पहुंचें संगम तट? यहां जानें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।