Moradabad News: भाई की आत्महत्या का बदला लेने के लिए प्रिंसिपल की हत्या, पुलिस ने दो हत्यारोपित किए गिरफ्तार
Murder In Moradabad Update मुरादाबाद में एक सहायक प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला के लाकड़ीफाजलपुर में सहायक प्रधानाचार्य शबाबुल की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस की चार टीमें दोनों को पकड़ने के लिए लगाई गई थीं।
मंगलवार की सुबह आठ बजे लाकड़ी फाजलपुर में सहायक प्रधानाचार्य शबाबुल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
लाकड़ी फाजलपुर में जाहिद हुसैन का परिवार रहता है। उनका बेटा शबाबुल लाकड़ी फाजलपुर में श्री साईं विद्या मंदिर में सह प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे थे। मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे शबाबुल स्कूल के लिए घर से निकले। घर से स्कूल की दूरी करीब 300 मीटर है। इसी दौरान अचानक पीछे से आई बाइक पर सवार युवक ने शबाबुल के सिर में गोली मार दी थी। गोली लगते ही वह वहीं गिर गए थे। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की समझ में कुछ नहीं आया था।
सीसीटीवी फुटेज से तलाश कर रही थी पुलिस
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। गोली मारने का फुटेज इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया था। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। मौके का निरीक्षण डीआईजी मुनिराज जी. एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ अर्पित कपूर ने निरीक्षण करने के साथ ही चार टीमों को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया था।
पकड़े जाने के डर से मोबाइल साथ नहीं ले गए थे युवक
भाई की आत्महत्या का बदला देने वाले शुभम राघव और आदित्य राघव अपने साथ मोबाइल नहीं ले गए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां से भी कोई संपर्क नहीं किया था। हालांकि पुलिस युवकों की मां को थाने साथ ले आई थी। दोनों युवको को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया।
संबंधित खबरः Moradabad News: लाकड़ी फाजलपुर में प्रिंसिपल की हत्या, स्कूल से 50 मीटर पहले हमलावरों ने सिर में मारी गोली
ये भी पढ़ेंः UP News: शाहजहांपुर में वैन चालक ने आठवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, स्कूल के बजाय बहाने से ले गया अपने घर
शातिर किलर के अंदाज में मारी गोली
शबाबुल के सिर में गोली बिल्कुल नजदीक से मारी गई। बाइक सवार शबाबुल के नजदीक से निकलते हैं और सिर पर बिना रुके ही सिर पर गोली मारकर चले जाते हैं। गोली सिर में लगने से महज तीन सेकंड में शबाबुल की मौत हो गई। जमीन पर गिरने के बाद वह हिल ही नहीं पाए।
घटना सीसीटीवी में कैद होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुई। जिसने भी गोली मारने का ढंग देखा उनका यही कहना था कि प्रोफेशनल किलर वाले ढंग से गोली मारी गई है। चलती बाइक पर आरोपित का हाथ भी नहीं कांपना तो दूर हिला भी नहीं और गोली बिल्कुल सटीक लगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।