Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए दुआओं का सिलसिला जारी, मदरसों व दरगाहों में भी मांगी गई दुआ

    By Mehandi HasanEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 01:31 PM (IST)

    IND vs AUS Final सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कराने के बाद से लोगों का उत्साह डबल हो गया है। वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के साथ ही आमजन में भी उत्साह कमाल का है। शनिवार को शहर के मदरसों और दरगाहों में वर्ल्ड कप की जीत के लिए दुआ हुई। मुहम्मद शमी के फिर से शानदार प्रदर्शन और वर्ल्ड कप फिर से जीतने के लिए दुआ की।

    Hero Image
    मदरसों व दरगाहों में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के लिए की गई दुआ

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए हर एक व्यक्ति उत्साहित है। देश के लिए वर्ल्ड कप लाने वाली टीम के लिए प्रार्थना सभा और दुआओं का सिलसिला जारी हो गया है। शनिवार को शहर की दरगाहों और मदरसों में खिलाड़ियों के लिए दुआएं की गई। बच्चों एवं बड़ों ने हाथों में तिरंगा लेकर वर्ल्ड कप लाने की दुआ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कराने के बाद से लोगों का उत्साह डबल हो गया है। वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के साथ ही आमजन में भी उत्साह कमाल का है। शनिवार को शहर के मदरसों और दरगाहों में वर्ल्ड कप की जीत के लिए दुआ हुई। मुहम्मद शमी के फिर से शानदार प्रदर्शन और वर्ल्ड कप फिर से जीतने के लिए दुआ की। वहीं लालपुर गंगवारी में भी गांव के लोगों ने वर्ल्ड कप लाने के लिए दुआ की। इसमें डा. मुहम्मद जावेद, अतरपाल सिंह, तूफान सिंह, अनिल सिंह, मुहम्मद शाहवेज, मुहम्मद अरमान, करण पाल, मामू सिंह आदि रहे।

    वर्ल्ड कप से जुड़ी अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    यह बोले सज्जादानशीन

    विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत शानदार होगा। विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरे विश्व के लिए नजीर बनेगी। हम सभी के लिए फख्र की बात है।

    -नवाब हयातुन्नबी खां, सज्जादानशीन दरगाह हाफिज साहब कटघर 

    सेमीफाइनल से ही तय हो गया है कि विश्व कप हमारा है। मैदान में सात विकेट लेने वाले हमारे शमी और सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और विश्व कप लेकर आएंगे। हम सभी के लिए गौरव की बात है।

    -सैयद शिब्ली मियां, सज्जादानशीन दरगाह शाह मुकम्मल साहब ईदगाह

    देश की शान बढ़ाने के लिए खेल रहे खिलाड़ियों पर हम सभी को पूरा भरोसा है। रविवार को होने वाला फाइनल मैच यादगार होगा। विपक्षी टीम हारेगी। हर एक में उत्साह बना हुआ है।

    -सैयद अहमद कमाल गुल्लू मियां, सज्जादानशीन दरगाह शाह मुकम्मल साहब ईदगाह

    क्रिकेट के फाइनल मैच के लिए हर जगह उत्साह बना हुआ है। हम लोग भी टीम इंडिया के लिए दुआ कर रहे हैं। यह विश्व कप हमारा है। टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन होगा।

    -सैयद सरवर मियां, सज्जादानशीन दरगाह शाह मुकम्मल साहब ईदगाह

    टीम इंडिया ने पूरे मन और शानदार ढंग से सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल की है। अब इससे अधिक बढ़िया प्रदर्शन होगा। विश्व कप लेकर टीम इंडिया विश्व में नाम रोशन करेगी।

    -हाफिज इफ्तेखार हुसैन साबरी, सज्जादानशीन दरगाह पहलवान साहब लाजपतनगर

    हमें उम्मीद ही नहीं पूरा यकीन है कि टीम इंडिया का विश्व कप पर कब्जा होगा। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम के कप्तान के साथ ही कोच और खिलाड़ियों ने पूरी तरह मंथन कर लिया होगा।

    -सैयद अली नईम चिश्ती, सज्जादानशीन दरगाह सुल्तान मियां साहब पीरगैब

    यह भी पढ़ें - World Cup 2023: फाइनल के महामुकाबले के लिए तैयार आगरा, होटलों में डिस्काउंट ऑफर, इन जगहों पर बिग स्क्रीन पर मैच का रोमांच देखेंगे दर्शक

    यह भी पढ़ें - World Cup 2023: बस एक जीत दूर और टीम इंडिया के हाथों में होगा विश्व कप, क्रिकेट प्रेमियों ने की जश्न की तैयारी