Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं IAS सुमित यादव? जिन्हें पीएम मोदी ने किया सम्मानित, यूपी के इस जिले में दिव्यांगों के लिए बनवाई लाइब्रेरी

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 01:49 PM (IST)

    मुरादाबाद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सुमित यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए सुगम्य पुस्तकालयों की स्थापना के लिए नवाचार श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया है। ये पुस्तकालय दृष्टिबाधित मूक बधिर बौद्धिक व अन्य प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों के लिए स्थापित किए गए हैं। इस पहल से मुरादाबाद प्रदेश का पहला जिला बन गया है।

    Hero Image
    Moradabad News: मुरादाबाद के मुख्य विकास अधिकारी हैं सुमित यादव।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad News: मुरादाबाद जिले को नवाचार श्रेणी में प्रधानमंत्री अवार्ड मिला है। सिविल सेवा दिवस पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में डीएम अनुज सिंह को सम्मानित किया। यह सम्मान दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए सुगम्य पुस्तकालयों की स्थापना के लिए दिया गया है। यह पुस्तकालय जिले के बिलारी, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद और कांठ तहसील मुख्यालय पर दृष्टिबाधित, मूक बधिर, बौद्धिक व अन्य प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों के लिए स्थापित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद जिला सभी तहसीलों में इस तरह के पुस्तकालय वाला प्रदेश का पहला जिला है। मुरादाबाद जिले के किसी अधिकारी को पहली बार यह सम्मान मिला है। सरकारी फंड और जनसहयोग से स्थापित इन पुस्तकालयों में ब्रेल लिपि की पुस्तकें, चित्र चार्ट, स्पीच थेरेपी आदि की सुविधा है।

    दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना

    कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि पुस्तकालयों का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षित स्पेशल एजुकेटर भी नियुक्त किए गए हैं। सितंबर,2023 में मुरादाबाद से पुस्तकालय की स्थापना की गई थी।

    पहले पुस्तकालय स्थापित करने में जिला पंचायत अध्यक्ष शैफाली सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे प्रोजेक्ट में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव और अपर निदेशक शिक्षा बुद्धप्रिय का सराहनीय प्रयास रहा है।

    ये भी पढ़ेंः School Time Change: माैसम विभाग की लू की चेतावनी, UP में बदला स्कूलों का समय; अब इतने बजे होगी छुट्टी

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand Maharaj: राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा रास्ता...पांच दिन बाद पदयात्रा पर निकले संत प्रेमानंद