Panchayat Election 2021 : आधी रात के बाद से ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल खत्म, अब प्रशासकों के हाथ में कमान
पंचायत चुनाव की आहट के बीच बुधवार को आधी रात के बाद ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने ब्लॉक प्रमुखों की जिम्मेदारी प्रशासकों को सौंप दी है। एसडीएम को प्रशासक बनाकर नई जिम्मेदारी दी है।

मुरादाबाद, जेएनएन। पंचायत चुनाव की आहट के बीच बुधवार को आधी रात के बाद ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने ब्लॉक प्रमुखों की जिम्मेदारी प्रशासकों को सौंप दी है। एसडीएम को प्रशासक बनाकर नई जिम्मेदारी दी है। चुनाव परिणाम आने तक यह व्यवस्था बनी रहेगी।
मुरादाबाद, सम्भल संग चार जिलों में नए परिसीमन व पुनर्गठन के बाद हर किसी की निगाह हर सीट के आरक्षण पर है। इस उतार चढ़ाव के बीच बुधवार की मध्य रात्रि जनपद के सभी ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल खत्म हो गया। ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल 17 मार्च की मध्य रात्रि खत्म हो गया। इसको लेकर प्रशासन के निर्देश पर पंचायत राज विभाग ने ब्लाक प्रमुखों के रिक्त होने वाले पदों पर नई तैनाती के लिए नई सूची जारी कर दी है। मुरादाबाद, मूंढापांडे, भगतपुर टांडा, ठाकुरद्वारा, डिलारी, कांठ, छजलैट, बिलारी व कुंदरकी के लिए एसडीएम को प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार मध्य रात्रि के बाद से ब्लाक प्रमुख पदों की बागडोर प्रशासकों के हाथ में है। बिलारी की ब्लाक प्रमुख का पद पहले ही रिक्त हो गया था। ब्लाक प्रमुख अनामिका यादव का गांव परिसीमन में सम्भल जिले में चले जाने से पद रिक्त घोषित हुआ था। डीपीआरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था में मुरादाबाद, मूंढापांडे, भगतपुर टांडा ब्लाक की प्रमुखी पर बतौर प्रशासक एसडीएम सदर को बनाया गया। वहीं बिलारी, कुंदरकी की जिम्मेदारी बिलारी एसडीएम को ठाकुरद्वारा, डिलारी के प्रशासक ठाकुरद्वारा एसडीएम, कांठ व छजलैट के प्रशासक एसडीएम कांठ को बनाया गया है। यह व्यवस्था नया ब्लाक प्रमुख बनने तक जारी रहेगी।
नहीं हुआ फैसला, ब्लाक प्रमुख का कार्यकाल खत्म
मूंढापांडे के ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था। प्रस्ताव के लिए आवेदन देने वाले आधे से अधिक बीडीसी सदस्य थे। दूसरे पक्ष का दावा यह था कि ललित कौशिश की हार होनी तय है। हालांकि, मतपेटी ही नहीं खुली तो हारजीत के बारे में कोई ठोस बात नहीं कही जा सकती है। ललित कौशिश इसे लेकर कोर्ट चले गए थे। कोर्ट में सुनवाई की तारीखें बढ़ती गईं। अंतिम बार सुनवाई में अगली तारीख अप्रैल महीने की मिली। बुधवार की रात ब्लाक प्रमुख का कार्यकाल ही खत्म हो गया। अब कोर्ट में शायद ही सुनवाई हो।
यह भी पढ़ें:-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।