Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी से बोली युवती, पुजारी के साथ मां के हैं नाजायज संबंध, घर में भी दोनों अकेले में म‍िलते हैं

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 03:07 PM (IST)

    Moradabad mother-priest illegitimate relationship एक बेटी ने मह‍िला थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी को ही चौंका द‍िया। उसने मां के चर‍ित्र पर सवाल उठाए हैं उसने मां के नाजायज संबंध एक पुजारी से होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसके आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मां के दामन पर बेटी ने उछाली कीचड़ फिर थाने के सामने ली सेल्फी

    मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad mother-priest illegitimate relationship। रिश्तों की डोर इस कदर कमजोर है कि मर्यादा और लोकलाज की दीवार पूरी तरह जमींदोज होती जा रही है। महानगर की एक युवती के मन में स्कूटी खोने का भय इस कदर समाया कि वह अपनी ही मां पर हमलावर हो गई। उसे यह तक परवाह नहीं रही कि जिस महिला के दामन पर कीचड़ उछाल रही, वह कोई और नहीं बल्कि जन्म देने वाली मां है। महिला थाना प्रभारी आरोपों की तह तक जाने में जुटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मझोला थाना क्षेत्र में लाइन पार की रहने वाली स्कूटी सवार एक युवती महिला थाने पहुंची। थाना प्रभारी निधि चौधरी से युवती ने मुलाकात की। इस दौरान युवती ने थाना प्रभारी को तहरीर दी। तहरीर पढ़ते ही थाना प्रभारी चौंक गईं। प्रश्नवाचक नजरों से युवती को देखा। तहरीर के जरिए युवती ने बताया कि उसकी मां के नाजायज रिश्ते हैं। पड़ोसी पुजारी से मां के नाजायज संबंध होने का दावा युवती ने किया। दोनों तीन-चार दिनों तक बाहर रहते हैं। नजरें चुराकर घर में भी दोनों मिलते भी हैं। नाजायज संबंध पर आपत्ति जताने पर मंदिर का पुजारी और महिला युवती को धमकी देते हैं। युवती ने मां पर आरोप लगाया कि वह स्कूटी और घर बेचने की फिराक में है। महिला थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब युवती थाने से बाहर निकली। फिर मोबाइल फोन से किसी को काल किया। इसके बाद थाने के सामने खड़े होकर सेल्फी ली। आठ से दस पोज और युवती की भाव भंगिमा बता रही थी कि वह भी किसी के हाथ की कठपुतली बन गई है। बहरहाल इस मामले में कोई अभियोग पंजीकृत नहीं है। पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी थाने तलब किया है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner