मुरादाबाद जिला अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में किया गया ऑपरेशन, जांच में ये सच्चाई आई सामने
Moradabad District Hospital मुरादाबाद जिला अस्पताल एक बार फिर से चर्चाओं में है। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें चिकित्सक मोबाइल की रोशनी में ऑपरेशन करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
मुरादाबाद, जेएनएन। जिला अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में ऑपरेशन करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर काफी देर तक चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा जांच में पाया गया कि वीडियो घायल को आपरेशन के बाद वार्ड में ले जाने के बाद सर्जन द्वारा घाव को मोबाइल के टार्च की रोशनी में देखते समय बनाया गया है। वीडियो चार फरवरी की रात का बताया जा रहा है। उस रात अधिवक्ता को गोली लगी थी। वायरल वीडियो में आपरेशन रूम में टार्च की रोशनी में ऑपरेशन करना बताया जा रहा है।
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई है। जांच में पाया गया कि वीडियो आपरेशन रूम का नहीं हैं। आपरेशन रूम से घायल को लाकर वार्ड में भर्ती किया गया। वार्ड में रोशनी कम रखी जाती है। इसलिए सर्जन टार्च की रोशनी में घाव देखते हैं। उसी समय किसी ने वीडियो बनाई है। चिकित्सक वैसे भी मरीज को देखने के लिए टार्च का प्रयोग करते है।
कुत्ते का भी वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि जिला अस्पताल वीडियो वायरल होने की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहता है। इससे पूर्व एक और वीडियो वायरल हुआ था, इसमें मरीजों के बेड पर एक कुत्ता आराम से बैठा हुआ था। स्टाफ ने उसे भगाने की भी जहमत नहीं उठाई थी। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों से जवाब मांगा था। निर्देश दिए गए थे कि ऐसा दोबारा न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।