नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे से यूपी में सबक... लिमिट से अधिक बिक्री पर बंद होगी जनरल टिकट की बिक्री
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों से हर दो घंटे बाद सामान्य टिकटों की बिक्री की जानकारी ली जाएगी। सामान्य कोच के सापेक्ष लिमिट से अधिक टिकट बिक्री होने पर प्रयागराज के सभी नौ स्टेशन और फाफामऊ के लिए टिकटों की बिक्री बंद कर दी जाएगी। भीड़ पर भी 26 फरवरी तक नजर रखी जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से मौत के बाद रेलवे अधिकारी सतर्क हो गए हैं। मुरादाबाद रेल डिवीजन से जुड़े स्टेशनों से हर दो घंटे बाद सामान्य टिकटों की कितनी बिक्री हुई है, इसकी यूटीएस से जानकारी ली जाएगी।
सामान्य कोच के सापेक्ष लिमिट से बहुत अधिक टिकट बिक्री होने पर स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रयागराज के सभी नौ स्टेशन और फाफामऊ के लिए टिकटों की बिक्री बंद कर दी जाएगी। साथ ही दिल्ली, पंजाब, देहरादून को आने और जाने वाली भीड़ पर भी 26 फरवरी तक नजर रखेंगे।
शनिवार की देर रात नई दिल्ली हादसे के बाद से पांच स्पेशल ट्रेनें चली हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे से पूर्व शाम को तीन और दिन में दो स्पेशल ट्रेनें चली हैं।
रेलवे अधिकारियों का दावा है कि मुरादाबाद के स्टेशनों पर भीड़ सामान्य रही। पीछे से ही ट्रेनें फुल आ रही हैं। इन दिनों कुल 12 स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली, भटींडा, देहरादून से चल रही हैं। अफसरों का कहना है कि चार दिन से रेलवे बोर्ड भीड़ को क्लियर करने के लिए अनएनाउंस ट्रेनें चला रहा है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का डॉग स्क्वॉड के साथ चेकिंग करते रेलवे पुलिस।
भीड़ नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
एसपी रेल ने भी जीआरपी थानों को लेकर स्टेशन की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों व स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम भी 26 फरवरी तक गश्त बढ़ाएंगे। हर ट्रेन के आने पर ट्रेनों के कोच के पास तैनात रहेंगे।
सतर्कता बरतने के निर्देश
चार दिन से बिना एनाउंस के भी रेलवे बोर्ड स्पेशल ट्रेनें भीड़ को देखते हुए चला रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जिन स्टेशनों से रुक-रुककर ट्रेनों का आवागमन है, वहां पर महाकुंभ की भीड़ ज्यादा होने की संभावना रहती है। ऐसे स्टेशनों समेत डिविजन के सभी स्टेशन पर हर दो घंटे बाद सामान्य टिकटों की जानकारी ली जाएगी। अभी तक डिविजन के स्टेशन से लिमिट से अधिक टिकट की बिक्री नहीं हुई है।
इन दिनों उमड़ रही है भीड़
गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए इन दिनों स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों में यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः 104 दिनों बाद मेहताब बाग में मिली 50 हजार की इनामी डॉगी ग्रे हाउंड... रोते हुए दंपती ने लगाया गले
ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में शराब, मीट और अंडों की दुकानें बंद... नेशनल हाईवे पर डीएम-एसपी ने देखीं व्यवस्थाएं, ये है वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।