Moradabad News: घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के घर में घुसकर युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला के भांजे ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर भाग गया। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के घर में घुसकर युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला के भांजे ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर भाग गया। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पति मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। गांव का विक्की आए दिन आते-जाते उसके ऊपर अश्लील कमेंट करता है। एक दिन विक्की ने रास्ते में रोक लिया और कहा कि अपना नंबर दो दो, तुम्हारे पति से मुझे काम के सिलसिले में बात करनी है। उसे नंबर दे दिया तो दो दिन बाद वह फोन करके परेशान करने लगा। फोन पर बात करने से मना किया तो आरोपित ने पति की हत्या करने धमकी दी।
डर के कारण आरोपित विक्की से बात करने लगी। विक्की ने उससे कहा कि मैं तुझे जहर की बोतल लेकर दूंगा उसे पति को खिला देना फिर दोनों आजाद होकर रहेंगे। विरोध किया तो विक्की उससे रंजिश रखने लगा। ममेरे भाई अमन ने भी काल करके धमकी दी की तू यदि बात नहीं मानी तो वीडियो प्रसारित कर दूंगा।
20 अगस्त को रात करीब नौ बजे वह घर में सो रही थी उसी समय आरोपित विक्की घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। शोर मचाने पर छत पर सो रहा भांजा नीचे आया तो आरोपित धक्का देकर भाग गया। अगले दिन पति हलवाई की दुकान पर काम करने के बाद सुबह घर लौटा तो आपबीती सुनाई। पति को लेकर वह शिकायत करने थाने पर जाने लगी। आरोप है कि तभी आरोपित विक्की, उसकी पत्नी रीनू ने रास्ते में रोकर कर गाली गलौज और मारपीट कर दी।
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित विक्की, उसकी पत्नी रीनू और ममेरे भाई अमन के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- ऑफिस से निकलते ही जाम में फंसे SSP: पुलिस महकमे में मची खलबली, आनन फानन में दौड़े एसपी ट्रैफिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।