Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस से निकलते ही जाम में फंसे SSP: पुलिस महकमे में मची खलबली, आनन फानन में दौड़े एसपी ट्रैफिक

    मुरादाबाद में महिला थाने के पास एसएसपी सतपाल अंतिल के जाम में फंसने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी ट्रैफिक सुभाषचंद्र गंगवार ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। महिला थाने के सामने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्कूलों के पास राहत मिलने से अब कांठ रोड पर जाम लगने लगा है।

    By sachin choudhary Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    आंबेडकर पार्क के पास एसएसपी की गाड़ी(लाल घेरा) जाम में फंसी।जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। अब तक आम लोगों को परेशान कर रहा जाम मंगलवार को एसएसपी के भी आड़े आ गया। दफ्तर से निकले एसएसपी महिला थाने पास पहुंच ही पाए कि जाम के फेर में फंस गए। स्थिति यह बन गई कि स्काट में शामिल पुलिसकर्मियों को एसएसपी की गाड़ी निकलवाने में दस मिनट लग गए। इस स्थिति पर ट्रैफिक पुलिस तक जानकारी पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी के जाम में फंसे होने के चलते एसपी ट्रैफिक सुभाषचंद्र गंगवार टीम संग खुद मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद जैसे-तैस जाम खुल पाया और यातायात सुचारू हो सका। महिला थाने वाली रोड पर रोजाना दोपहर एक से दो के बीच यह स्थिति बनती है।

    महिला थाने वाली रोड का हाल, जिला अस्पताल पहुंचना व निकलना दोनों रहा मुश्किल

    महिला थाना, गुरहट्टी चौराहा, फव्वारा चौक, गंज, दिल्ली रोड, रेलवे स्टेशन रोड, संभल फाटक पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। यातायात पुलिस हर बार नई व्यवस्था बनाने का दावा जरूर करती है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे महिला थाने के सामने एक बार फिर जाम लग गया। इसी बीच एसएसपी सतपाल अंतिल वहां से गुजरे तो उनकी गाड़ी भी जाम में फंस गई।

    आनन-फानन में दौड़ी ट्रैफिक पुलिस की टीमें, एसपी ट्रैफिक को खुद संभालना पड़ा मोर्चा

    एसएसपी को जाम में फंसा देख यातायात पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में एसपी ट्रैफिक टीआई अनुराधा सिंघल व टीम संग पहुंचे। जाम खुलवाया गया और एसएसपी की गाड़ी को निकाला गया। एसएसपी के जाम में फंसने के बाद महिला थाने के सामने अतिरिक्त यातायात कर्मी तैनात कर दिए।

    बता दें कि महिला थाने वाली राेड पर जाम के चलते पीलीकोठी चौराहे जाने वाली रोड पूरी तरह से चोक हो जाती है। इससे सिविल लाइंस थाने और पुलिस लाइंस रोड से आने वाले वाहन भी फंस जाते हैं। किसी भी तरफ से निकलने की गुंजाइश नहीं रह जाती है। स्थिति तो यह बन जाती है कि जिला अस्पताल पहुंचना व निकलना दोनों मुश्किल हो जाता है।

    स्कूलों के आसपास मिली राहत, दूसरे मार्गों पर लगने लगा जाम

    स्कूलों के आसपास में लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए अधिकारियों ने स्कूलों के आसपास में अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। छुट्टी के समय यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहकर जाम लगने से रोक रहे हैं, लेकिन इससे अब अन्य मार्गों पर जाम लगना शुरू हो गया है। मंगलवार को कांठ रोड पर भी कई बार जाम लगा। पीएसी तिराहे पर भी जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।

    नगर निगम के तीन ट्रक आग गए थे। इसके चलते महिला थाने के सामने कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ था। उसी दिन एसएसपी भी वहां से गुजरे। दस मिनट के बाद ही यातायात पूरी तरह सुचारू हो गया था। सुभाषचंद्र गंगवार, एसपी यातायात