मुरादाबाद में ट्रांसपोर्टर के बेटे की हत्या, रुपये देने के बहाने बुलाया और रॉड से कर दिया हमला, नाले से मिला शव
Murder of transporters son 11 फरवरी से शाम छह बजे से घर से लापता था युवक। रुपये देने के बहाने युवक को बुलाया गया और सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को पकड़ा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। मझोला थाना क्षेत्र में बीते 19 दिनों से गायब ट्रांसपोर्टर के बेटे का शव पुलिस ने तालाब से बरामद किया। घर से दो किलोमीटर की दूरी पर हत्या करके शव को नाले में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर में रहने वाले महेंद्र ट्रांसपोर्टर हैंं। उनका 25 वर्षीय बेटा मगन बीते 11 फरवरी से गायब था। इस मामले को लेकर उन्होंने मझोला थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर संदेह जताते हुए अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में लाकड़ी फाजलपुर के रहने वाले मोहित, लाखन और संजीव को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों ने बताया कि मगन ने एक साल पहले प्रेमशंकर नाम के एक व्यक्ति से दो लाख 80 हजार रुपये मोहित को दिलाए थे। मोहित बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करता है। जबकि लाखन लाकड़ी फाजलपुर रोड स्थित बिजलीघर में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। पैसा देते समय यह तय हुआ था कि आरोपित मोहित पांच साल में पांच लाख रुपये प्रेमशंकर को वापस करेगा। लेकिन सितंबर 2019 से मोहित ने पैसा देना बंद कर दिया था। इसके बाद प्रेमशंकर ने मगन पर पैसा वापस करने का दबाव बनाया था। पैसे देने का दबाव बढ़ने पर मगन दस फरवरी को मोहित के घर गया था। उस दौरान दोनों में विवाद हुआ था। इस घटना के ठीक अगले दिन मोहित और उसके मौसेरे भाई लाखन ने मगन को 11 फरवरी की शाम को बिजली घर में पैसे देने के बहाने बुलाया था। शाम करीब छह बजे जब मगन बिजली घर पर पहुंचा तो लाखन ने पीछे से सिर पर रॉड मारकर हमला कर दिया। इस दौरान मगन गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा था। हालांकि मगन दोनों से अस्पताल ले चलने और पैसे नहीं लेने के लिए गिड़गिड़ा रहा था। लेकिन दोनों हत्यारे नहीं माने और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ कई हमले किए। इससे मौके पर ही मगन की मौत हो गई। इसके बाद बिजली घर में तैनात गार्ड संजीव की मदद से तीनों ने मगन के शव को कंबल में लपेटकर एल्मुनियम के तारों से बांधकर मैनाठेर के नाले में फेंक दिया। हत्यारों के कुबूलनामे के बाद पुलिस ने शव को बरामद करने के साथ ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।