दरभंगा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच में लावारिस रखी थी लाल पॉलिथीन, TTE ने खोलकर देखा तो उड़ गए होश
मुरादाबाद में टीटीई स्टाफ की सक्रियता से डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 16 किग्रा गांजा बरामद हुआ। यात्रियों ने लावारिस बैग की सूचना दी थी। टीटीई स्टाफ ने मुरादाबाद कंट्रोल को सूचित किया और चंडीगढ़ जीआरपी को जानकारी दी गई। पूछताछ में पता चला कि बैग गोरखपुर से रखा गया था। पिछले दो महीनों में टीटीई स्टाफ ने कई अहम खुलासे किए हैं।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। एक बार फिर मुरादाबाद टीटीई स्टाफ की सक्रियता से मादक तस्करी का मामला सामने आया है। डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903) में मुरादाबाद टीटीई स्टाफ की सक्रियता से चंडीगढ़ जीआरपी ने करीब 16 किग्रा गांजा बरामद करके अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
दरभंगा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच बी-4 में लावारिस बैग रखा होने की जानकारी यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे मुरादाबाद के टीटीई स्टाफ को दी थी। ट्रेन में भरत मीणा, मुकेश सैनी, राजा व अनिल कुमार ड्यूटी पर थे। जिस पर स्टाफ ने मुरादाबाद कंट्रोल को सूचना दी। तब तक ट्रेन लक्सर जंक्शन से छूट चुकी थी। जिससे टीटीई स्टाफ ने बी-4 बर्थ 41 पर लावारिस बैग पर निगरानी बढ़ा दी। अंबाला स्टेशन पर भी सूचित किया गया, लेकिन वहां इसलिए लावारिस बैग नहीं उतारा गया कि चंडीगढ़ में इस लावारिस बैग को उतारने कोई आएगा तो पूछताछ की जाएगी।
जिससे अंबाला से चंडीगढ़ जीआरपी को सूचना दी गई। क्योंकि वहीं तक ट्रेन जानी थी। लेकिन, चंडीगढ़ में भी जब लावारिस बैग को किसी ने नहीं उतारा। चंडीगढ़ के प्लेटफार्म तीन पर इस लावारिस बैग को वहां की जीआरपी द्वारा उतारा गया और मुरादाबाद टीटीई स्टाफ के सामने चंडीगढ़ जीआरपी ने लाल पॉलीथिन में भरा 16 किग्रा गांजा बरामद किया।
टीटीई स्टाफ ने बताया कि बी-4 में यात्रियों से पूछताछ से पता चला था कि गोरखपुर से ही बैग ट्रेन में रखा हुआ था। टीटीई स्टाफ की सक्रियता से दो महीने में यह तीसरा मामला है। स्पेशल ट्रेन में एक बैग में नवजात शिशु मिलने, सीटीआइ जितेंद्र द्वारा तीन लड़कियों को बिना टिकट पकड़ने पर सेक्स रैकेट का खुलासा होने और अब तीसरा मामला गांजा बरामद होने का सामने आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।