Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त की गद्दारी: प्रिंस को मौत के घाट उतारने के लिए बुझाया था पुराना बदला, 5 गिरफ्तार

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 05:06 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दोस्त ने पुराने बदले को चुकाने के लिए प्रिंस नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ् ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुल‍िस की गि‍रफ्त में आरोपि‍त

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र में मारपीट का बदला लेने के लिए प्रिंस चौहान की हत्या की गई थी। योजना के अनुसार मयंक गुर्जर प्रिंस को अपने साथ बाइक से लेकर गया था। हत्या के बाद खुद सामने आकर घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने रात में ही इसे गिरफ्तार कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मंयक गुर्जर, मोहन, भीम सैनी, उसके भाई अर्जुन सैनी और यश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। प्रिंस की सोमवार की शाम गोली मारकर हत्या की गई थी। रामेश्वर कालोनी प्रिंस चौहान को सोमवार रात करीब आठ बजे उसका दोस्त मयंक गुर्जर चिड़िया टोला ले गया था। उसी दौरान प्रिंस के साथ मारपीट कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

    हत्या के बाद स्वजन ने दिल्ली रोड लोकोशेड पुल के पास स्थित साईं अस्पताल के बाहर और पुल पर जाम लगाकर सोमवार रात घंटों हंगामा किया था। मृतक के पिता जगपाल सिंह ने मयंक गुर्जर, प्रशांत सैनी, अभी खत्री, मोहन, यश सैनी, भीम सैनी, अर्जुन सैनी समेत सात नामजद और छह-सात अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम ने इस मामले में नामजद आरोपित मझोला के रेलवे साउथ कालोनी निवासी मयंक गुर्जर, हनुमाननगर निवासी मोहन, शिवाजी नगर निवासी भीम सैनी व उसके भाई अर्जुन सैनी और लक्ष्मीनगर माता मंदिर के पास रहने वाले यश सैनी को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि 22 अगस्त 2025 को आरोपित अर्जुन सैनी के साथ प्रिंस चौहान और उसके चार-पांच दोस्तों ने मारपीट कर दी थी। इसका वीडियो भी बनाकर अर्जुन और उसके भाई के मोबाइल पर भेजा था। जिसके बाद अर्जुन ने उसी दिन 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    आरोपित अर्जुन और उसके भाई भीम ने बताया कि उसी दिन से दोनों भाई प्रिंस चौहान को सबक सिखाने के फिराक में थे। यह बात उन्होंने अन्य आरोपितों को बताई। सोमवार को योजना के तहत आरोपित मयंक गुर्जर प्रिंस के घर गया और उसे बुलाकर अपने साथ चिड़िया टोला शराब हट्टी के पास लेकर आया। यहां अन्य आरोपित पहले से तैयार थे।

    जैसे ही प्रिंस चौहान आया उसे लेकर नाले की ओर चले गए। वहां आरोपितों ने लाठी-डंडा लेकर घेर लिया। प्रशांत सैनी और अभिषेक उर्फ अभी खत्री तमंचा लेकर खड़े थे। आरोपितों ने प्रिंस चौहान से विवाद किया और फिर प्रशांत सैनी और अभिषेक उर्फ अभी खत्री ने तमंचे से उसे गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने पांचों आरोपितों को जेल भेज दिया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, सीने में फंसी मिली गोली

    मंगलवार दोपहर दो डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसके पहले शव का एक्सरे कराया गया, जिसमें सीने के पास 315 बोर की गोली फंसी हुई मिली। प्रिंस चौहान को पीठ की ओर से गोली मारी गई, जो फेफड़े को चीरते हुए हार्ट के पास जाकर फंस गई थी। फेफड़ा फटने से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे उसकी मृत्यु हुई है। शरीर पर चोट के भी कई निशान मिले हैं।

     

    यह भी पढ़ें-  मुरादाबाद में SDO चालक की गोली मारकर हत्या, रोडवेज बस में हुई तोड़फोड़