Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: शताब्दी और राजधानी से तेज दौड़ी रेल मंत्री की ट्रेन, जानें वजह

    By Pradeep K ChaurasiaEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 03:14 PM (IST)

    Moradabad News नई दिल्ली से शनिवार को निकली रेलवे मंत्री की स्पेशल ट्रेन राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ी और नई दिल्ली से मुरादाबाद दो घंटे में पहुंच गई। वजह रेल मंत्री के नई दिल्ली से मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन का रूट पूरी तरह खाली रखा गया।

    Hero Image
    शताब्दी और राजधानी से तेज दौड़ी रेल मंत्री की ट्रेन (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: नई दिल्ली से शनिवार को निकली रेलवे मंत्री की स्पेशल ट्रेन राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ी और नई दिल्ली से मुरादाबाद दो घंटे में पहुंच गई। वजह, रेल मंत्री के नई दिल्ली से मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन का रूट पूरी तरह खाली रखा गया। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव धामपुर निरीक्षण करने शनिवार को गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे मंत्री का स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 7:10 बजे चली और मुरादाबाद सुबह 9:10 बजे पहुंच गई, यानी दो घंटे में। ट्रेन 110 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही थी, जबकि यह दूरी तय करने में राजधानी एक्सप्रेस को 2.37 घंटे और शताब्दी एक्सप्रेस को 2.31 घंटे का समय लगता है। इस दौरान ट्रेन 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। रेल मंत्री को कम समय में पहुंचने के लिए रेलवे अधिकारियों ने कंट्रोल का कमान था लिया था।

    नई दिल्ली से मुरादाबाद के बीच पूरा रूट रखा गया खाली

    नई दिल्ली से मुरादाबाद के बीच रेल लाइन पर जितनी बाधा (काशन) थे, उन्हें हटा लिया गया था। लाइन क्लियर करने लिए बीच रास्ते में मालगाड़ी को रोका जा रहा गया। गाजियाबाद गार्ड में ट्रेनों की धीमी गति से चलाया जाता है, लेकिन मंत्री की ट्रेन तेज गति से ही निकली। रेलवे मंत्री ट्रेन के निरीक्षण कार में बैठकर रेललाइन का निरीक्षण कर रहे थे।

    मुरादाबाद में इंजन को आगे से पीछे लगाकर सुबह 9.25 बजे धामपुर लगाकर चलाई गई। रेलवे मंत्री इंजन पर पहुंच गए और धामपुर तक इंजन से निरीक्षण किया। स्पेशल ट्रेन से रेल मंत्री नजीबाबाद तक गए आगे का सफर सड़क मार्ग से किया। साथ चल रहे रेलवे अधिकारियों को स्पेशल ट्रेन से रुड़की तक निरीक्षण करने के लिए भेज दिया।