Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: अतिक्रमण हटाने पर भड़के नगर विधायक, मंडी सचिव से मारपीट! तोड़फोड़ से मची खलबली

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:58 PM (IST)

    मुरादाबाद मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर विधायक रितेश गुप्ता और मंडी सचिव संजीव कुमार के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने सचिव से मारपीट की और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। सचिव ने अवैध निर्माण रोकने की चेतावनी दी थी जिसके बाद विधायक के समर्थकों ने उनके कक्ष में हमला कर दिया।

    Hero Image
    मारपीट के बाद मंडी सचिव कार्यालय के बाहर खड़े कर्मचारी।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मंडी समिति परिसर सोमवार को उस वक्त अफरातफरी में बदल गया, जब भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता और उनके साथियों पर मंडी सचिव संजीव कुमार से मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा। विवाद की जड़ फल मंडी में अतिक्रमण रोकने को लेकर शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते विधायक और मंडी प्रशासन के बीच टकराव में बदल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुद्धि विहार निवासी एक महिला फल मंडी में लाइसेंसधारी व्यापारी हैं और विधायक रितेश गुप्ता के करीबी मानी जाती हैं। बीते दो दिनों से वह जिस स्थान पर कारोबार कर रही थीं, वहां कथित रूप से टीन सेट (स्थायी ढांचा) डालने का प्रयास किया जा रही थी। मंडी सचिव संजीव कुमार ने इस निर्माण को अवैध बताते हुए सख्ती से रोकने की चेतावनी दी।

    बातचीत में गरमा गया माहौल

    सोमवार दोपहर करीब 12 बजे महिला के पति मंडी सचिव से बातचीत करने पहुंचे साथ में अन्य लोग भी थे। बातचीत के दौरान माहौल गरमा गया। महिला के पति ने विधायक को फोन मिलाकर सचिव को थमा दिया और कहा, मैंने स्पष्ट कहा कि यह निर्माण अवैध है। मंडी में ऐसे अतिक्रमण नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो बुलडोजर चलवाएंगे। संजीव कुमार, मंडी सचिव लो, विधायक जी से बात करो।

    सचिव ने लगाए आरोप

    सचिव के मुताबिक फोन पर गाली-गलौज की गई और धमकी दी गई कि “रुको, हम खुद आ रहे हैं, अभी तुम्हें सही कर देंगे। सचिव का आरोप है कि फोन कॉल के करीब 15 मिनट बाद ही 10-15 लोग उनके कक्ष में घुस आए और दरवाजा बंद कर उन पर हमला बोल दिया। उनके अनुसार कुर्सी को लात मारकर गिरा दिया गया। सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया। कर्मचारियों को धमकाकर भगा दिया गया।

    घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और एसपी सिटी

    घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम सिटी ज्योति सिंह और एसपी सिटी रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक मझोला, रविंद्र कुमार ने मंडी सचिव से घटना की विस्तृत जानकारी ली और मंडी परिसर का निरीक्षण किया।

    सीओ कुलदीप गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित सचिव और कर्मचारियों को मझोला थाने ले जाकर बयान दर्ज किए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    एसपी सिटी ने जांच की कही बात

    एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सचिव संजीव कुमार ने बताया कि वह हाल ही में मुरादाबाद में नियुक्त हुए हैं, इसलिए वह नगर विधायक को पहचानते नहीं थे। इसी बात को लेकर भी गलतफहमी पैदा हुई।

    संजीव कुमार ने कहा

    संजीव कुमार ने कहा कि वह सिर्फ मंडी परिसर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण रोकने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है। विधायक की प्रत्यक्ष भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। 

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: महिला डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोखे से मतांतरण कर किया निकाह; फिर दुष्कर्म

    ये भी पढ़ेंः IB में तैनाती फिर बनाता रहा वेरीफिकेशन का बहाना, नकली IPS ने सगाई के बाद ससुराल भेजे अश्लील वीडियो