Moradabad News: दोस्त को शराब पिलाई, फिर पीट-पीटकर मार डाला; मोबाइल फोन को लेकर चल रहा था विवाद
मुरादाबाद में एक युवक को उसके दोस्तों ने नहर किनारे शराब पिलाकर बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई के अनुसार यह विवाद एक मोबाइल फोन को लेकर हुआ था। पुलिस ने संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा। दोस्तों के बीच शराब पीने के दौरान विवाद की बात सामने आ रही है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुरादाबाद में एक युवक को दोस्तों ने बुलाकर नहर किनारे साथ बैठकर शराब पिलाई। इसके बाद पीट-पीटकर जान ले ली। पीड़ित के भाई आजम के मुताबिक विवाद एक मोबाइल फोन को लेकर था। इसके चलते दोस्तों ने ही वारदात को अंजाम दिया।
मुरादाबाद के डिलारी निवासी राशिद राजगीर थे। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे गांव के ही पांच-छह दोस्त घर आए और बहाने से राशिद को साथ ले गए। गांव के बाहर नहर के पास पहले सभी ने शराब पी। नशे में होने के बाद राशिद को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। गला भी दबाया। घटनास्थल के पास से ही गुजर रहे कुछ लोगों को देख आरोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लोग मौके पहुंचे तो राशिद मरणासन्न हालत में था। स्वजन बेसुध राशिद को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
संदिग्ध युवकों की तलाश
मुरादाबाद के एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान दोस्तों में विवाद हुआ। इसके बाद पीटकर हत्या करने की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद हत्या की वजह सामने आएगी। जिन संदिग्ध युवकों पर हत्या करने का आरोप है, उनकी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।