Moradabad Murder Case: हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान हत्याकांड में स्वजन का हंगामा, पुलिस तैनात
मुरादाबाद में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की हत्या के बाद डबल फाटक पर तनाव है। नशे के कारोबार की रंजिश के चलते हुई हत्या के बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया लोगों की भीड़ जमा हो गई। कमल चौहान पर मादक पदार्थों की तस्करी समेत आठ मुकदमे दर्ज थे।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नशे के कारोबार की रंजिश में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की हत्या के बाद से डबल फाटक पर तनाव है। हंगामे और बवाल की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद कमल का शव लाया गया तो भीड़ जमा हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कमल चौहान हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष थे
कघटर के डबल फाटक निवासी कमल चौहान हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष थे। उन पर मादक पदार्थों की तस्करी समेत आठ मुकदमे दर्ज थे। मार्च माह में कमल चौहान सवा किलो चरस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। 13 जून को वह जमानत पर बाहर आया था। जेल से आते ही उसने चरस बेचने का दायरा बढ़ा लिया था।
सनी ने कमल को घेरा और सीने और सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी थी
हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर भी क्षेत्र में भी नशीले पदार्थो की सप्लाई पहुंचाने लगा था। इसी बाद को लेकर दोनों में रंजिश बढ़ गई थी। रविवार की शाम करीब छह बजे कमल पड़ोसी विशाल चौहान के साथ शहर से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे वह करबला के पास पहुंचा थी। तभी पहले से ही घात लगाए बैठे सनी ने साथियों संग मिलकर कमल को घेरा और सीने और सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है।
सोमवार दोपहर पुलिस ने कमल चौहान के शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पुलिस शव लेकर कमल के घर पहुंची तो भीड़ जुट गई। आरोपितों की गिफ्तारी की मांग की।
संबंधित खबरः नशे के कारोबार की रंजिश में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।