Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Moradabad News: सर्किल रेट से चार गुना कीमत पर भूमि अधिग्रहण करेगा एमडीए, दैनिक कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 11:11 AM (IST)

    Moradabad Development Authority Latest News मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की 137वीं बोर्ड में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय। मंडलायुक्त एवं प्राधिकरण अध्यक्ष आ ...और पढ़ें

    एमडीए कार्यालय में बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह(मध्य), दाएं से बैठे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व वीसी शैलेष कुमार(बाएं)।जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। चुनाव के बाद विकास प्राधिकरण बोर्ड की 137वीं बोर्ड मंगलवार को हुई। इसमें विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें नई योजनाओं के लिए सर्किल रेट से चार गुना अधिक रेट पर भूमि अधिग्रहण करने, कर्मचारियों मानदेय में बढ़ोतरी पर चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलायुक्त एवं प्राधिकरण अध्यक्ष आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण पर चर्चा हुई। तय हुआ कि गांव रसूलपुर सुनवाती में सर्किल दर के चार गुना दर पर आपसी सहमति के आधार पर 225 एकड़ भूमि क्रय की जाएगी।

    दूसरा मुद्दा कर्मचारी यूनियन की ओर से दैनिक कर्मचारियों का वेतन 18 हजार से बढ़ाकर 21 हजार और मालियों का पारिश्रमिक 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करने का निर्णय लिया गया। बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई, इसे भी स्वीकृति प्रदान की गई।

    दो आवासी योजनाएं

    प्राधिकरण की दिल्ली रोड की दो आवासीय योजनाओं समृद्धि विहार और अमृत कुंज में पहले आओ पहले पाओ के आधार खोले जाने को स्वीकृति प्रदान की गई। रामगंगा नदी किनारे से हटाया जाएगा अतिक्रमण बैठक में रामगंगा के किनारे से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर भी मंथन हुआ। इसमें सभी संबंधित विभाग जैसे ज़िला प्रशासन, सिंचाई विभाग, एमडीए व नगर निगम सहयोग करेंगे। इसमें जल्द से जल्द अतिक्रमण वाले स्थान को चिह्नित कर निशान लगा दिए जाएं और अतिक्रमण वाले स्थानों पर लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का समय भी दिया जाए।

    ये भी पढ़ेंः IPS Transfer In UP: आजमगढ़ की कमान संभालने के बाद अब यूपी का ये जिला देखेंगे अनुराग आर्य, SSP ने बताईं प्राथमिकताएं

    मंडलायुक्त एवं अध्यक्ष आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि नदी किनारे से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान ध्यान रखा जाए कि किसी को पूरी तरह से बेघर नहीं किया जाए। जो लोग विस्थापित होंगे, उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में शराब और मांस की दुकाने बंद रखने का DM का आदेश जारी, नोट कीजिए क्या है डेट और इसकी वजह?

    ये रहे मौजूद

    बैठक में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार, प्राधिकरण सचिव अंजू लता, अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार, नगर नियोजक अमित कादियान, बोर्ड के सदस्य राजू कालरा, विकास जैन, एक्सईन पंकज पांडे, संपत्ति अधिकारी आरआरपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।

    योजना संख्या क्षेत्रफल मूल्य समृद्धि विहार

    • भूतल 30 51.28 30,55,000
    • प्रथम तल 26 51.28 26,03,000
    • समृद्धि विहार नवनिर्मित भूतल 15 55.33 34,57,000
    • प्रथम तल 18 55.33 29,37,000
    • अमृत कुंज भूतल 52 41.80 18,113,00
    • प्रथम तल 52 41.80 16,19,700
    • द्वितीय तल 51 41.80 16,19,700
    • तृतीय तल 52 41.80 16,19,700

    मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन के अध्यक्ष संजय संत्सगी ने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए जाने के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।