Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: जमीन के नाम पर महिला से 4.37 लाख की धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:50 PM (IST)

    मुरादाबाद में एक महिला से जमीन बेचने के नाम पर लाखों की ठगी हुई। 2013 में आरोपियों ने जमीन का सौदा किया और 4 लाख 37 हजार 500 रुपये लिए। 12 साल बाद भी बैनामा नहीं हुआ। पैसे मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला मुरादाबाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    Hero Image
    जमीन के नाम पर महिला से 4.37 लाख की धोखाधड़ी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र में एक महिला से जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि रुपये लेने के बाद न तो आरोपितों ने जमीन का बैनामा किया और न ही रकम वापस लौटाई। उल्टा, मांग करने पर जान से मारने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागफनी क्षेत्र के मोहल्ला दांग कचहरी रोड निवासी हुमैरा पत्नी कसीम अहमद ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2013 में उनके मामा फुरकान ने उनकी मुलाकात कुंदरकी क्षेत्र के चकफाजलपुर गांव निवासी खेमचंद, पदम सिंह और सूरज सिंह से कराई थी। इन तीनों ने गाटा संख्या 314, रकबा 0.1420 हेक्टेयर जमीन बेचने की बात कहकर पांच लाख रुपये की मांग की। सौदा तय होने के बाद 16 नवंबर 2013 को हुमैरा ने 4,37,500 रुपये नकद में जमीन खरीदी, जो उन्होंने अपने पति और गवाहों की मौजूदगी में आरोपितों को दिए।

    हुमैरा के अनुसार आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि जमीन अब उनकी हो गई है और वह चाहें तो उसमें प्लाटिंग कर सकती हैं। लेकिन 12 साल बीत जाने के बावजूद आज तक बैनामा नहीं किया गया। कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब बैनामा या रुपये की मांग की गई तो आरोपितों ने धमकियां देनी शुरू कर दीं। प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Deh Vyapar: यूपी में कहां चल रहा देह व्‍यापार? ट्रेन में पकड़ी गई लड़क‍ियों ने बता द‍िया सब कुछ; पुल‍िस के उड़े होश