Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ व‍िस्‍तार, अब अयोध्या-काशी तक जाएगी ट्रेन

    मुरादाबाद से वंदे भारत एक्सप्रेस अब मेरठ से लखनऊ की बजाय अयोध्या और वाराणसी तक जाएगी। इस विस्तार से यात्रियों को श्रीराम मंदिर और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने में सुविधा होगी। ट्रेन मेरठ से सुबह 635 बजे चलकर हापुड़ मुरादाबाद बरेली होते हुए लखनऊ अयोध्या और वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह वाराणसी से सुबह चलकर अयोध्या लखनऊ बरेली मुरादाबाद और हापुड़ होते हुए मेरठ पहुंचेगी।

    By Tej Prakash Saini Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:31 PM (IST)
    Hero Image
    आज से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या-काशी तक जाएगी।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। वंदे भारत एक्सप्रेस (22489-22490) बुधवार से मेरठ से लखनऊ की बजाय अयोध्या और वाराणसी तक जाएगी। एक आरामदायक ट्रेन में सफर करके अयोध्या में श्रीराम मंदिर व वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का अवसर रेलवे ने दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन की सेवा में विस्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीना पूर्व वंदेभारत एक्सप्रेस का हापुड़ में भी ठहराव दिया जा चुका है। मेरठ से यह ट्रेन सुबह 6:35 बजे चलेगी और हापुड़ में सुबह 7:08 बजे पहुंचेगी। इसके बाद मुरादाबाद सुबह 8:35 बजे आएगी। बरेली सुबह 10:04 बजे और लखनऊ में दोपहर 1:45 बजे, अयोध्या 13:53 और वाराणसी 18:25 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में वाराणसी से सुबह 9:10 बजे चलेगी और अयोध्या सुबह 11:40 बजे पहुंच जाएगी।

    अयोध्या से चलने के बाद सीधे लखनऊ दोपहर 1:40 बजे आकर रुकेगी और बरेली में शाम 5:15 बजे पहुंच जाएगी। मुरादाबाद में शाम 6:50 बजे पहुंच जाएगी। यहां से हापुड़ रात 8:10 बजे और फिर मेरठ रात 9:05 बजे पहुंच जाएगी।

    वंदे भारत को अयोध्या व वाराणसी तक चलाने से श्रीराम मंदिर व बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले उच्च क्लास वर्ग के लोगों को एक आरामदायक ट्रेन में सफर करने की सुविधा मिलेगी। मेरठ से वाराणसी तक तेज रफ्तार की ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत होगी। हालांकि, इसका किराया अन्य एक्सप्रेस से महंगा है। लेकिन, आरामदायक सफर करने के लिए उच्च क्लास वर्ग के लिए यह किराया नहीं खलेगा।

    यह भी पढ़ें- दरभंगा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच में लावार‍िस रखी थी लाल पॉल‍िथीन, TTE ने खोलकर देखा तो उड़ गए होश