Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dev Thakur Murder Case: देव के हत्यारोपित दोनों भाई ग‍िरफ्तार, सलाखों के पीछे भेजे गए

    मुरादाबाद के होली का मैदान में देव ठाकुर की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। देव हरिद्वार में काम करता था और मां के इलाज के लिए घर आया था। पारिवारिक विवाद के बाद पड़ोसी हिमांशु और अंकित ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    By Anuj Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    सलाखों के पीछे भेजे गए देव के हत्यारोपित दोनों भाई।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। होली का मैदान निवासी देव ठाकुर उर्फ देवू की हत्या के दो नामजद आरोपितों को पुलिस ने रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। 

    कटघर के होली का मैदान निवासी देव ठाकुर उर्फ देवू हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर कैंटीन में काम करता था। पिता गोविंद और भाई विष्णु की मौत हो चुकी है। उसकी बीमार मां सीमा का ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार चल रहा है। एक बहन शिवानी है उसकी भी शादी हो चुकी है। देव अपनी मां की इलाज के लिए मकान का अपना हिस्सा बेचना चाहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए बीते शुक्रवार को हरिद्वार से अपने घर आया था। उसी दौरान उसकी अपने परिवार वालों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि तभी पड़ोस में रहने वाले पार्षद कुलदीप नायरण के दो भतीजे हिमांशु सिंह उर्फ मनू और अंकित ठाकुर उर्फ शिवांश पहुंचे और देव को शांत रहने को कहा। इससे देव की उनसे भी कहासुनी और गाली गलौज हो गई। आरोप है कि तभी दोनों भाइयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसी दौरान चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

    एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि देव के चाचा श्याम के शिकायती पत्र पर कटघर पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली। शनिवार को ही आरोपित हिमांशु सिंह उर्फ मनू और अंकित ठाकुर उर्फ शिवांश को गिरफ्तार कर लिया था।

    पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि देव उनका चचेरा भाई था। वह आए दिन गाली गलौज कर मोहल्ले में शोर शराबा करता था। शुक्रवार को भी वह हंगामा कर रहा था।   हिमांशु ठाकुर उसे मना करने पहुंचा तो उससे ही गाली गलौज करने लगा। जिसके बाद हिमांशु के शोर मचाने पर छोटा भाई अंकित ठाकुर भी मौके पर आ गए। मारपीट के बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में यूपी पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल! हेड कॉन्स्टेबल ने CPR देकर शिवभक्त की बचाई जान