Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में पांच दिन से लापता युवक की मिली सिर कटी लाश, फैली सनसनी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    भोजपुर थाना क्षेत्र में सेहल अंडरपास के समीप रेलवे पटरी पर एक लापता युवक का शव बरामद हुआ। मृतक इस्तेकार पांच दिन से लापता था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस्तेकार दिल्ली में मजदूरी करता था और हाल ही में घर लौटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पांच दिन से लापता युवक की मिली सिर कटी लाश, फैली सनसनी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, भोजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सेहल अंडरपास से कुछ दूरी पर रेलवे पटरी के पास पांच दिन से लापता युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर क्षेत्र के गांव पूरनपुर चकरपुर निवासी इस्तेकार पुत्र जुल्फिकार बीते पांच दिनों से लापता था। स्वजन ने बताया कि शुक्रवार की शाम से वह घर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी उन्होंने तहरीर देकर दर्ज कराई थी। पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी।

    स्वजन के अनुसार इस्तेकार दिल्ली में मजदूरी करता था। एक सप्ताह पहले ही दिल्ली से घर आया था। मंगलवार की देर शाम रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में युवक का स‍िर कटा शव मिला। वरिष्ठ उप निरीक्षक महेश पाल मलिक ने बताया रेलवे पटरी के किनारे 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। मामले में जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Moradabad News: फर्जी मेडिकल रिपोर्ट में टीएमयू के डॉक्टर समेत तीन पर FIR, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई