Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:31 PM (IST)
मुरादाबाद में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की हत्या के सात आरोपी फरार हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था जिसमें मुख्य आरोपी सनी दिवाकर और उसकी पत्नी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है जिनके शहर से भागने की आशंका है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हिंदू समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कमल चौहान हत्याकांड के सात आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं लग रहे हैं। वे पुलिस को चकमा देकर शहर छोड़कर फरार हो गए हैं। अब पुलिस को उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है। इस मामले में मृतक के भाई संजय के शिकायती पत्र पर पुलिस ने छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन जांच में तीन और नाम सामने आए। पुलिस मुख्य आरोपित सनी दिवाकर और उसकी पत्नी पूजा को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कटघर के भदौड़ा दुर्गेश नगर निवासी कमल चौहान की रविवार की शाम दो गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय वह अपने पड़ोसी विशाल के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। हत्याकांड में नशे के कारोबार की रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई सामने आई। कमल के भाई संजय के शिकायती पत्र पर मोहल्ले के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर, मोनू पाल, विक्की दिवाकर, निहाल वाल्मीकि, सुभाष यादव, नकुल यादव के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी लिखी गई।
कटघर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस सेल समेत पांच टीमें हत्यारोपितों की तलाश में लगाईं गईं। मंगलवार दोपहर पुलिस टीमों ने सनी दिवाकर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उसने पूछताछ में हत्याकांड में अनमोल और लक्की यादव के शामिल होने की बात भी बताई। उधर पुलिस की जांच में पता चला कि मुख्य आरोपित सनी दिवाकर की पत्नी पूजा की भी हत्याकांड में भूमिका सामने आई थी। पुलिस ने पूजा को भी गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेज दिया था।
बुधवार को सनी दिवाकर को पुलिस ने जेल भेज दिया, लेकिन अन्य आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद आरोपित शहर छोड़कर भाग गए है। अब पुलिस को उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले रखा है। उनसे पूछताछ के माध्यम से आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।