Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:45 PM (IST)
मुरादाबाद के बंगला गांव में एक बीमार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर मारपीट और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक विजेंद्र कुमार पिछले आठ महीने से बीमार थे और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव में बुधवार रात 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में बीमार युवक की मृत्यु हो गई। स्वजन ने मृतक के ससुराल वालों पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गांव बंगला गांव निवासी विजेंद्र कुमार आठ माह से बीमार था। परिवार में पत्नी रोशनी, दो बेटे और दो बेटी हैं। घर पर ही विजेंद्र का इलाज चल रहा था।
विजेंद्र के भाई राम सैनी ने बताया कि कुछ दिन से किसी बात को लेकर ससुराल वालों से उसका विवाद चल रहा था। आरोप है कि बुधवार शाम ससुराल वाले पहुंचे और मारपीट करने लगे। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी और भाग गए।
पुलिस ने घटनास्थल पर पीडितों से पूछताछ की प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वह बीमार चल रहा था। इससे मृत्यु हुई है। स्वजन ने पीआरवी पुलिस को हत्या की जानकारी दी थी।
जब पुलिस पहुंची तो बीमारी से मृत्यु होने की बात कहते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।