Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    र‍िश्‍तेदारों की हरकतों से परेशान होकर ड्राइवर ने दी जान, पड़ोस के खाली मकान में फंदे से लटका मि‍ला शव

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:14 PM (IST)

    मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में एक चालक ने रिश्तेदारों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के साले और उसके बेटे ने उनके मकान पर अवैध कब्जा कर लिया था और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे थे। बेटे के अनुसार मकान खाली कराने की बात कहने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती थी।

    Hero Image
    रिश्तेदार से परेशान चालक ने फंदे से लटककर दी जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर रामपुर दोराहा कबीर नगर में रिश्तेदारों से परेशान होकर चालक ने आत्महत्या कर ली। उनका शव पड़ोस के खाली मकान में फंदे पर लटका मिला था। स्वजन का आरोप है कि उनके साले और साले के पुत्र ने मकान पर कब्जा कर लिया था। मकान खाली करने के बजाय झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकियां दी रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, स्वजन का कहना था कि माननीय, अधिवक्ताओं के साथ बैठकी होने की बात बताकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमें की धमकियां दी जा रहीं थीं। स्वजन ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कटघर थाने में शिकायती पत्र दिया है। मामला शनिवार की रात का है। शनिवार की शाम समय करीब पांच बजे चालक बाबू घर से किसी काम के लिए गए थे। स्वजन ने काल लगाई तो मोबाइल बंद था। तलाश किया तो रात में पड़ोस के खाली मकान में उनका शव फंदे पर लटका मिला था।

    बेटे दानिश अली के अनुसार, मृतक बाबू के साले और उनका बेटा उनके मकान पर पिछले एक साल से अवैध कब्जा किये हुए हैं। बिजली का बिल भी अदा नहीं किया था। मकान खाली कराने की बात जब जब कही गई तो उनके पिता से कहते थे कि तेरे बेटों को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसवाकर जेल भिजवा दूंगा। इसको लेकर पिता मानसिक तनाव में थे। लगातार प्रताड़ित होने से उन्होंने आत्महत्या कर ली। चालक के चार बेटे शानू, दानिश, शैदान, इमरान और दो बेटियां निशा और मंतशा हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आत्महत्या का मामला सामने आया है। स्वजन के शिकायती पत्र के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। जांच के तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Moradabad Fake Marksheet: फर्जी मार्कशीट सिंडिकेट का खुलासा, हरदोई के इंस्टीट्यूट में बच्चे ले रहे थे कोचिंग