रिश्तेदारों की हरकतों से परेशान होकर ड्राइवर ने दी जान, पड़ोस के खाली मकान में फंदे से लटका मिला शव
मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में एक चालक ने रिश्तेदारों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के साले और उसके बेटे ने उनके मकान पर अवैध कब्जा कर लिया था और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे थे। बेटे के अनुसार मकान खाली कराने की बात कहने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती थी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर रामपुर दोराहा कबीर नगर में रिश्तेदारों से परेशान होकर चालक ने आत्महत्या कर ली। उनका शव पड़ोस के खाली मकान में फंदे पर लटका मिला था। स्वजन का आरोप है कि उनके साले और साले के पुत्र ने मकान पर कब्जा कर लिया था। मकान खाली करने के बजाय झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकियां दी रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।
वहीं, स्वजन का कहना था कि माननीय, अधिवक्ताओं के साथ बैठकी होने की बात बताकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमें की धमकियां दी जा रहीं थीं। स्वजन ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कटघर थाने में शिकायती पत्र दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।