Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लाट बेचने के नाम पर कारोबारी से 45 लाख की ठगी, रुपये वापस मांगने पर पीड़ित के सीने पर सटा दिया तमंचा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:24 PM (IST)

    अगवानपुर में एक कपड़ा व्यापारी शुभम गुप्ता को एक व्यक्ति ने फर्जी जमीन दिखाकर 45 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने मुख्य आरोपी बुंदू समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शुभम ने बताया कि बुंदू ने प्लाट खरीदने के नाम पर उससे पैसे लिए थे और बाद में धमकाया। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्लाट बेचने के नाम पर कारोबारी से 35 लाख रुपये ठगे

    संवाद सूत्र, अगवानपुर। नगर के कपड़ा कारोबारी को क्षेत्र के नटवरलाल ने फर्जी जमीन दिखाकर 45 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने बुंदू समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    कांठ रोड के प्रकाश इनक्लेव निवासी शुभम गुप्ता अगवानपुर की घास मंडी में कपड़े और सराफा की दुकान चलाते हैं। शुभम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मुहल्ला नियारयान निवासी बुंदू अपने बेटे सुहेल के साथ अक्सर उनकी दुकान पर आता था। उसने अपनी बेटी की शादी के लिए शुभम से कुछ खरीदारी भी की थी उस समय दोनों पिता पुत्र ने सभी भुगतान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके कुछ दिन बाद बुंदू, बेटे सुहेल व पत्नी असमा और बेटी मुस्कान, साला इकराम, साढू तहसीन और समधी हाजी बब्बू के साथ दुकान पर पहुंचा और शादी के लिए कपड़े और सोने चांदी की खरीदारी समेत जरूरत का सभी समान लेकर हाथों हाथ उसका भी भुगतान कर दिया लेकिन कुछ दिन बाद ये लोग तीसरी बार दुकान पर आए तो बुंदू ने कहा शुभम तुम मेरे बेटे की तरह हो। मेरे घर में बेटी और बेटे की शादी है। मैंने जिसकी शादी के लिए किसी को एक प्लाट बेचा था अब वह प्लाट लेने से इन्कार कर रहा है।

    यदि शादी से पहले पैसा नहीं मिला तो बिरादरी में बदनामी हो जाएगी बुंदू ने कहा कि छह महीने में प्लाट की रजिस्ट्री करा दूंगा अगर नहीं करा सका तो 10 लाख का तुम्हें मुनाफा करा दूंगा। शुभम ने बुंदू की बात सुनकर विश्वास कर लिया और 35 लाख रुपये प्लाट खरीदने के लिए दे दिए। छह महीने के बाद भी शुभम को न ही पैसे वापस दिए और न ही प्लाट दिया।

    इसके बाद शुभम ने पैसे लौटाने की बात कहीं तो आरोपित पीड़ित की दुकान पर पहुंचे और सीने पर तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर साठ आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में 'तेंदुए' की दहशत! सामने से आता देख गांववालों के उड़े होश; तलाश में जुटी वन विभाग की टीम