Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में 'तेंदुए' की दहशत! सामने से आता देख गांववालों के उड़े होश; तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:40 PM (IST)

    मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र में तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रविवार की सुबह किसान जब खेत में चारा लेने गए तो उन्हें गन्ने के खेत में तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए को देखकर किसान डर गए और अपने घरों की ओर भागे। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है ताकि Moradabad City news में शांति बनी रहे।

    Hero Image
    तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से तेंदुआ पकड़ने की मांग।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। तेंदुआ सामने से आता दिखाई दिया तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग खेतों से काम छोड़कर घर की तरफ दौड़ गए।

    वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की। ग्राम हीरापुर मल्लीवाला के जंगल में जैसे ही रविवार की सुबह किसान निखिल कुमार अपने परिवार के साथ खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने पहुंचे तो वहां उन्हें तेंदुआ गन्ने के खेत में सामने से आता दिखा। तेंदुए को देखकर किसान घबरा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास के लोग इकट्ठे हुए परंतु तेंदुए के डर से वह वापस घर की तरफ को दौड़े। क्योंकि किसी के हाथ में लाठी डंडे नहीं थे। तेंदुए की दहशत ग्रामीणों में बरकरार बनी हुई है।

    ग्रामीण निखिल कुमार‚ महेंद्र सिंह‚ हरपाल सिंह‚ सतबीर सिंह ‚रतन सिंह ‚राकेश कुमार आदि ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।