Kamal Chauhan Murder Case: कमल चौहान हत्याकांड के एक और आरोपी ने किया सरेंडर, SSP से बोला- साहब गिरफ्तार कर लो
मुरादाबाद में कमल चौहान हत्याकांड के एक और आरोपी अनमोल कश्यप ने एसएसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने पहले सनी दिवाकर को गिरफ्तार किया था जिसने अनमोल और लक्की यादव के नाम बताए थे। लक्की यादव ने भी पहले सरेंडर किया था। अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि अन्य की तलाश जारी है। कमल चौहान की हत्या 7 सितंबर को हुई थी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कमल चौहान के एक और हत्यारोपित ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। जबकि पुलिस के हत्थे आरोपित नहीं लग रहे हैं। इससे पहले आरोपित लक्की यादव भी एसपी देहात के सामने पहुंचकर सरेंडर कर चुका है। अब तक इस हत्याकांड में चार हत्यारोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि पांच नामजद आरोपितों की भूमिका की जांच करने के साथ ही उनकी तलाश कर रही है।
कटघर के दुर्गेश नगर डबल फाटक निवासी कमल चौहान कटघर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। सात सितंबर रविवार को शाम करीब 5:40 बजे दससराय चौकी के पीछे कर्बला के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय कमल चौहान स्कूटी पर शहर से घर की ओर लौट रहा था।
इस मामले में कमल चौहान के भाई संजय ने डबल फाटक निवासी हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर, पार्षद का चुनाव लड़ चुके मोनू पाल, विक्की दिवाकर, निहाल वाल्मीकि, सुभाष यादव और नकुल यादव को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। नौ सितंबर को दोपहर करीब 1:15 बजे कटघर क्षेत्र के गोट गांव के जंगल में पुलिस ने हत्यारोपित सनी दिवाकर को मुठभेड़ में दोनों पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था।
पुलिस गिरफ्त में आने पर आरोपित सनी दिवाकर ने अपनी पत्नी पूजा, साथी अनमोल कश्यप और लक्की यादव का नाम बताया था। इसके बाद पुलिस ने इनका नाम प्राथमिकी में बढ़ा दिया था। पूजा को उसी दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। जबकि आरोपित लक्की यादव ने बीते 12 सितंबर को पुलिस आफिस पहुंच कर एसपी देहात के सामने सरेंडर कर दिया था। उसे भी पुलिस अगले दिन जेल भेज दी थी। लक्की यादव के सरेंडर के बाद कटघर पुलिस सीतापुरी डबल फाटक निवासी आरोपित अनमोल कश्यप की तलाश में जुटी थी। उसकी खूब घेराबंदी की गई, लेकिन गुरुवार दोपहर अनमोल कश्यप भी पुलिस को चकमा देकर सीधे एसएसपी कार्यालय पर पहुंच गया। उस समय एसएसपी सतपाल अंतिल सुनवाई कर रहे थे। वह सीधे एसएसपी के सामने पहुंच कर सरेंडर कर दिया। हाथ जोड़कर कहने लगा कि मेरा नाम हत्या में आ गया है मुझे गिरफ्तार कर लो।
एसएसपी ने कटघर एसएचओ संजय कुमार को बुलाकर आरोपित को उनके हवाले कर दिया। कटघर पुलिस आरोपी को थाने पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार वारदात के समय आरोपित अनमोल कश्यप मुख्य आरोपित सनी दिवाकर के साथ गोली चलाने में शामिल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।