Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में पांच बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से मची खलबली

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:25 PM (IST)

    मुरादाबाद में एमडीए ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कटघर के कोहिनूर चौराहे के पास पांच बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। एमडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। सचिव अंजूलता ने लोगों से निर्माण से पहले मानचित्र पास कराने की अपील की ताकि कानूनी सुरक्षा रहे और शहर का विकास भी सुनियोजित ढंग से हो सके।

    Hero Image
    शाहपुर तिगरी में बांउंड्रीवाल को सील करती एमडीए की टीम। सौ- एमडीए

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। शहर के सुनियोजित विकास और अवैध कब्जों पर नकेल कसने के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। कटघर क्षेत्र के कोहिनूर चौराहे के पास पांच बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर गरजा तो खलबली मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के आदेश पर पहुंची प्रवर्तन टीम ने अवैध भूखंड काटने और निर्माण कार्यों को तत्काल रोक दिया। कार्रवाई की कमान सहायक अभियंता मेधा यादव ने संभाली, जबकि अवर अभियंता सोनहवीर सिंह और आयुष राजपूत टीम भी टीम में थे।

    कोहिनूर तिराहे के पास मोहम्मद फहीम जावेद की लगभग पांच बीघा अवैध प्लाटिंग चल रही थी। बुलडोजर से उसका ध्वस्तीकरण करा दिया गया। हरपाल सिंह चौधरी की राधिका शादी हाल के पीछे, शाहपुर तिगरी में बाउंड्री वॉल को सील कर दिया गया। एमडीए सचिव अंजूलता का कहना है कि भवन निर्माण से पहले मानचित्र पास कराएं। यह न केवल आपकी कानूनी सुरक्षा है बल्कि शहर के सुनियोजित विकास में भी योगदान देगा। अवैध निर्माण खरीदने वाले भी भविष्य में भारी नुकसान झेल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Badaun News: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत; फुफेरा भाई घायल