Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत; फुफेरा भाई घायल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:23 PM (IST)

    बदायूं के नूरपुर पिनौनी में बाइक सवार दो युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराने से वीरेश कुमार नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका फुफेरा भाई रामऔतार गंभीर रूप से घायल हो गया। रामऔतार को मुरादाबाद रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों बझांगी गांव में तेहरवीं की दावत में जा रहे थे।

    Hero Image
    घटनास्थल पर खेत में पड़ी युवक की बाइक।- जागरण

    संवाद सूत्र, नूरपुर पिनौनी। मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिस पर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई और उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है। उसकी हालात चिंता जनक बताई जा रही है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। उस वक्त उघैती थाना क्षेत्र के गांव गंदरौली निवासी 30 वर्षीय वीरेश कुमार पुत्र मुन्नालाल और उसका फुफेरा भाई रामऔतार बझांगी गांव में तेरहवीं की दावत खाने जा रहे थे। उसके स्वजन के मुताबिक वीरेश मंगलवार सुबह अपनी बहनोई चंद्रपाल के घर मोहसनपुर गांव आया था। यहां से वह राजथल गांव चला गया। वहां से अपने रिश्तेदार रामऔतार को बाइक पर बैठाकर बझांगी गांव जा रहा। उसकी बाइक नूरपुर पिनौनी के नजदीक पहुंची थी।

    तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। दोनों लोग हेलमेट नहीं लगाए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और वीरेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि रामऔतार गंभीर रूप से घायल हो गए।

    इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना पर युवक के स्वजन भी वहां आ गए और बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक की बाइक पेड़ से टकराई थी। इससे उसकी मृत्यु हो गई और एक घायल हो गया।

    यह भी पढ़ें- Sitapur Accident: सीतापुर में भीषण हादसा, ट्रक की टक्‍कर से ट्रैक्‍टर-ट्रॉली सवार तीन युवकों की मौत