Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MDA News : मुरादाबाद में इस महीने 60 लोगों को मिलेगा एमडीए का घर, ऑनलाइन आवेदन जारी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 11:55 AM (IST)

    एमडीए का आवास लेने के ल‍िए रोजाना आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ रही है । घर लेने को साठ से ज्यादा लोगों ने किए आवेदन। पहली बार में केवल 60 लोगों को ही घर आवंट‍ित क‍िए जा सकेंगे। इसके बाद यह क्रम लगातार जारी रहेगा।

    Hero Image
    जैसे-जैसे आवेदन आएंगे, एमडीए मकान आवंटन करता रहेगा।

    मुरादाबाद, जेएनएन। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत साठ से अधिक लोगों ने घर लेने के लिए आवेदन किया है। इनमें से 60 आवेदकों को इसी महीने घर आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद जैसे-जैसे आवेदन आएंगे, एमडीए मकान आवंटन करता रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीए ने पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत 815 घर बेचने के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। 31 मार्च तक आवेदन करने वालों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर घरों का आंवटन किया जाएगा। आवेदक को आवेदन करते समय दस फीसद धनराशि देनी होगी। इसके बाद आवंटन के समय 25 फीसद धनराशि एमडीए लेगा। इसके बाद बाकी धनराशि की किस्तें बना दी जाएंगी। एमडीए का घर लेने के लिए यह अच्छा मौका है। इसके बाद घर महंगे भी हो सकते हैं। हालांकि आवेदन करने वालों की रफ्तार अभी सुस्त है। एमडीए सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घर खरीदने से पहले लोग सोचते हैं। बिना देखे कोई आवेदन नहीं करता है। आवेदन आने का सिलसिला जारी है। 60 लोगों के वेरीफिकेशन का काम चल रहा है। इन्हें हम इसी महीने आवंटन पत्र देने जा रहे हैं। आवंटन के बाद कब्जा मिल जाएगा। कब्जा होते ही सभी अपने घरों में रह सकते हैं। इसी तरह आगे भी हम लोगों को आवेदन आने के बाद घरों का आवंटन करने का काम करेंगे। ताकि किसी को घर में रहने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े।

    यह भी पढ़ें 

    मुरादाबाद में कोरोना टीकाकरण में बड़ी लापरवाही, को-वैैक्‍सीन की जगह लगवा दी कोवीशील्‍ड, प्रतिरक्षण अधिकारी निलंबित

    Moradabad BSNL News : मित्रम मोबाइल कनेक्शन उपभोक्‍ताओं को अब म‍िलेगा ढाई गुना ज्‍यादा लाभ

    Moradabad Weather : ​​​​​आने वाले दो से तीन दिन में हो सकती है बारिश, तापमान में ग‍िरावट