Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आटा चक्की में चादर ओढ़कर कर कर रहा था गेहूं की प‍िसाई, पट्टे में फंस गई गर्दन, मौत

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 07:45 AM (IST)

    मूढ़ापांड़े में आटे की चक्की में काम करने वाले मजदूर की पट्टे में फंसकर मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन उन्‍होंने इन्कार कर द‍िया। इसके बाद पुलिस लौट आई।

    Hero Image
    परिवार में पत्नी रिजवान के अलावा चार बेटी व तीन बेटे हैं।

    मुरादाबाद। मूढ़ापांड़े में आटे की चक्की में काम करने वाले मजदूर की पट्टे में फंसकर मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन, उन्‍होंने इन्कार कर द‍िया। इसके बाद पुलिस लौट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव अक्का डिलारी स्थित आटे की चक्की में नूर अहमद पिसाई का काम करता था। सुबह ठंड होने की वजह से वह चादर ओढ़कर चक्की पर आंटे की पिसाई कर रहा था, तभी उसकी चादर पट्टे में फंस गई और नूर अहमद की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मूढ़ापांड़े थाना प्रभारी नवाब सिंह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद पुलिस वापस आ गई थी। परिवार में पत्नी रिजवान के अलावा चार बेटी व तीन बेटे हैं। 

    यह भी पढ़ें 

    घायल की चोटों को गंभीर दिखाने के ल‍िए च‍िक‍ित्‍सक ने ली र‍िश्‍वत, वीडियो वायरल