Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल की चोटों को गंभीर दिखाने के ल‍िए च‍िक‍ित्‍सक ने ली र‍िश्‍वत, वीडियो वायरल

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 06:40 AM (IST)

    जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर रुपये मांगने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं। अब दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते वीडियो भी वायरल हुए हैं। इनमें एक वीडियो में चिकित्सक रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    जिला अस्पताल में रिश्वत लेते डाक्टर और वार्ड ब्वाय का वीडियो वायरल।

    मुरादाबाद। जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर रुपये मांगने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं। अब दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते वीडियो भी वायरल हुए हैं। इनमें एक वीडियो में चिकित्सक रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। यह रकम झगड़े के एक मामले में घायल की चोटों को गंभीर दिखाने के नाम पर चिकित्सक द्वारा ली जा रही है, जबकि दूसरे वीडियो में आपरेशन के नाम पर रिश्वत ली गई है। दूसरे वीडियो में वार्ड ब्वाय के माध्यम से पैसे लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित पक्ष रामपुर के मिलक का रहने वाला है। रिश्वत दे रहे युवक का कहना है कि उसकी मां की आंखों का मोतियाबिंद का आपरेशन होना था। आपरेशन के लिए वार्ड ब्वाय ने दो हजार रुपये की मांग की। बिना रुपये दिए आपरेशन करने से मना कर दिया था। मजबूरन रुपये देने पड़े। तब आपरेशन हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की है। उधर, जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि वारयल हुए दोनों वीडियो उनके संज्ञान में आ हैं। उन्होंने सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं।