घायल की चोटों को गंभीर दिखाने के लिए चिकित्सक ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल
जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर रुपये मांगने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं। अब दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते वीडियो भी वायरल हुए हैं। इनमें एक वीडियो में चिकित्सक रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं।

मुरादाबाद। जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर रुपये मांगने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं। अब दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते वीडियो भी वायरल हुए हैं। इनमें एक वीडियो में चिकित्सक रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। यह रकम झगड़े के एक मामले में घायल की चोटों को गंभीर दिखाने के नाम पर चिकित्सक द्वारा ली जा रही है, जबकि दूसरे वीडियो में आपरेशन के नाम पर रिश्वत ली गई है। दूसरे वीडियो में वार्ड ब्वाय के माध्यम से पैसे लिए गए हैं।
पीड़ित पक्ष रामपुर के मिलक का रहने वाला है। रिश्वत दे रहे युवक का कहना है कि उसकी मां की आंखों का मोतियाबिंद का आपरेशन होना था। आपरेशन के लिए वार्ड ब्वाय ने दो हजार रुपये की मांग की। बिना रुपये दिए आपरेशन करने से मना कर दिया था। मजबूरन रुपये देने पड़े। तब आपरेशन हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की है। उधर, जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि वारयल हुए दोनों वीडियो उनके संज्ञान में आ हैं। उन्होंने सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।