Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के सम्‍भल में बड़ा हादसा, बस और गैस कैप्‍सूल की टक्‍कर; आठ की मौत-कई घायल, देखें सूची

    Agra-Moradabad National Highway Big Accident आगरा-मुरादाबाद हाइवे पर सम्भल में अलीगढ़ की बस और गैस कैप्‍सूल की सीधी टक्कर हादसे में आठ की मौके पर दर्दनाक मौत कई के शव बस व कैप्‍सूल में फंसे। कई और के मरने की संभावना पुलिस ने जताई है।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 17 Dec 2020 01:26 AM (IST)
    Hero Image
    Agra-Moradabad National Highway Big Accident : बुधवार की सुबह सवा दस बजे कोहरा के कारण हुआ हादसा।

    सम्भल, जेएनएन। Agra-Moradabad National Highway Accident : आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह 10:15 बजे के करीब अलीगढ़ डिपो की सरकारी बस और गैस कैप्‍सूल के बीच हादसा हो गया। हादसा वाहन को ओवरटेेक करने के दौरान हुआ। सम्भल के धनारी थानाक्षेत्र के ग्राम मानकपुर की मढैया के निकट हुए इस हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। हादसे में आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कैप्‍सूल का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर एसपी चक्रेश मिश्र के अलावा कई थानों की फोर्स पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने हाईवे के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कैंटर में चालक का शव फंसा रहा उसे निकालने के ल‍िए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। इसके अलावा कैप्‍सूल के पहिए के नीचे भी एक शव दबा हुआ था। उसे भी निकाला गया। मौके से आठ शव निकाले गए। हादसे के बाद हाईवे पर आवागमन रोक दिया गया। गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही थी।

    कोहरा बना काल

    सुबह 10 बजे तक कोहरा जारी रहा। ऐसे में सड़कों पर विजिबिलिटी पूरी तरह से 50 मीटर से भी कम रही। इस हादसे के पीछे भी विजिबिलिट का कम होना ही प्रमुख कारण रहा। मुरादाबाद मंडल में इससे पहले भी कोहरे में कई हादसे हो चुके हैं। 

     

    ऐसे हुआ हादसा

    कैप्‍सूल  गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था जबकि सरकारी बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैप्सूल ने गन्ना लदी ट्राली से साइड लिया। कोहरा तेज था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक क‍िया। उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया। 

    यह भी पढ़ें : लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर परिवहन निगम की बस खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में दो की मौत-15 घायल

    मृतकों के नाम

    1- जितेंद्र कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी झिलमिल नगीना देहात बिजनौर

    2- रोहित राणा पुत्र जगदीश राणा विकास नगर चंदौसी (कांस्टेबल 112 नरौरा)

    3- छोटे सिंह पुत्र तेज सिंह गांव पिलखना कोतवाली नरौरा बुलंदशहर

    4- अनिला कुमारी पत्नी अशोक कुमार मोहल्ला चौकी पर बहजोई।

    5-सलीम पुत्र काले खां रजानगर क्वार्सी अलीगढ़( बस चालक)

    6-असलम(35) पुत्र साविर कुंदरकी मुरादाबाद

    7-सुदेश राजपूत पुत्र देशराज राजपूत रामनावाला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद(  कैप्‍सूल चालक)

    8-ओमप्रकाश पुत्र मेवाराम रामनाथ कालोनी रामपुर।

    घायलों की सूची

    1- रोहित कुमार (25) पुत्र जगदीश चंद्र निवासी चन्दौसी।  

    2- लक्ष्मण (50) पुत्र ओमप्रकाश निवासी हरपाल नगर मुरादाबाद। 

    3-नजारूल (30) पुत्र दुल्हे हसन निवासी बड़ी मैनाठेर मुरादाबाद।

    4- कुशनुदा (52) पत्नी नसीम अहमद निवासी सिवारा बिजनौर

    5- जरीना (20) पुत्री निजामुद़्दीन निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़

    6- दिनेश (40) पुत्र मुरारी लाल निवासी मोहल्ला महाजन चन्दौसी

    7- नसीम अहमद (55) पुत्र निजामुद़्दीन निवासी सिवारा बिजनौर

    8- मुजाहिद (22) पुत्र फते मोहम्मद निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़

    9- मायरा (2) पुत्री मुजाहिद निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़

    10- रविनाथ (55) पुत्र सतपाल निवासी स्टेशन रोड बहजोई

    11-तौहीद अहमद (38) पुत्र रईस अहमद निवासी बिसौली बदायूं

    12-अजयपाल (50) पुत्र सियाराम निवासी चन्दौसी

    13-विक्की (38) पुत्र विनोद कुमार निवासी चन्दौसी

    14-राजू (40) पुत्र मंगली निवासी मुरादाबाद

    15-आरिफ (40) पुत्र फकरूद्दीन निवासी नवादा कुढ़ फतेहगढ़

    16-अखलाक (50) पुत्र नत्थू निवासी लहरा कमंगर सम्भल

    17-कैला शर्मा (30) पत्नी ओमप्रकाश निवासी नागर पुखरा उघैती

    18-पंकज कुमार (30) पुत्र संतोष शर्मा निवासी नागरपुखरा उघैती

    19-वाहिद (25) पुत्र जाहिद निवासी इब्राहीमपुर बिलारी मुरादाबाद

    20-जावेद (12) पुत्र जरीफ निवासी सहसपुर बिलारी मुरादाबाद

    21-इमराना (25) पत्नी मोहम्मद नबी निवासी गुन्नौर