Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर परिवहन निगम की बस खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में दो की मौत-15 घायल

    बाराबंकी में दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। घायलों में परिचालक सहित आठ ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर। मृतक व घायलों में अधिकाशं अंबेडकरनगर जिले के निवासी। हादसे के समय बस चालक व परिचालक सहित 35 यात्री सवार थे।

    By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Wed, 16 Dec 2020 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    बाराबंकी में दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

    बाराबंकी, जेएनएन। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस पर सवार एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आठ को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकरनगर से दिल्ली जा रही अकबरपुर लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो की रोडवेज बस मंगलवार देर रात सफदरगंज के लक्षबर बजहा गांव के समीप हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के समय बस चालक व परिचालक सहित 35 यात्री सवार थे। पुलिस ने ट्रक में फंसी बस को क्रेन से बाहर निकाला। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकला गया और आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अंबेडकरनगर के बसखारी के करवाला कासिमपुर के मो. अली की पांच वर्षीय पुत्री आलिया व अंबेडकरनगर के ग्राम चकौरा के मो. हारुन की पुत्री नूरसबा को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें : UP के सम्‍भल में बड़ा हादसा, बस और गैस कैप्‍सूल की टक्‍कर; आठ की मौत-कई घायल, देखें सूची 

    वहीं, अंबेडकरनगर के रिवाना, कन्हावाकोरा की प्रिया, उसके पिता राम मनीष, बसखारी के करवाला कासिमपुर की रुखसाना, अंसावा काजीपुर के प्रमोद कुमार यादव, इब्राहिमपुर, असिवादेवचंद के प्रवीण कुमार, जलालपुर के अनूप कुमार, मालीपुर के रामचेत, अल्लापुर, खटनीपुर के विजय कुमार मिश्रा, समरपुर, कुर्कीबाजार के नरसिंह यादव, मालीपुर के ज्ञानसागर, मालीपुर, बीबीपुर के आदित्य कुमार, दीवाना, मलिकपुर के रामचंद्र, भासमा, जलालपूर के डब्लू, लखनऊ आलमबाग की चंद्रबली और आजमगढ़ के महराजगंज, अजीमलपुरवा के विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल से विजय, रामचंद्र, आदित्य, डब्लू, प्रिया, रामचेत, राममनीष, परिचालक नरसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। एसओ सफदरगंज श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।