बार एसोसिएशन के पार्क में दे दनादन... साथी वकील की तरफ देखकर अश्लील इशारे किए तो हो गई दोनों पक्षों में मारपीट
Moradabad News मुरादाबाद के बार एसोसिएशन पार्क में एक साथी वकील की ओर अश्लील इशारे करने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पहले लात-घूंसे चले और फिर कुर्सियों से हमला किया गया। इस घटना में तीन कुर्सियां टूट गईं। गणतंत्र दिवस के दिन दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और गाली-गलौज के बाद हंगामा शुरू हो गया। हालांकि अन्य वकीलों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बार एसोसिएशन के पार्क में बैठे अधिवक्ता ने साथी अधिवक्ता की तरफ देखकर अश्लील इशारे किए तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पहले लात−घूंसे चले और उसके बाद एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला किया। तीन कुर्सी भी टूट गईं।
गणतंत्र दिवस पर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली गलौज के बाद हंगामा होना शुरू हो गया। हालांकि अन्य अधिवक्ताओं ने समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया। पुलिस ने छह अधिवक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
25 जनवरी को दोपहर मुरादाबाद कचहरी स्थित बार एसोसिएशन के पार्क में कुछ अधिवक्ता बैठे हुए थे। इसी बीच एक साथी अधिवक्ता वहां पर पहुंच गईं।
आरोप है कि अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ता की तरफ देखकर अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए। साथी अधिवक्ता ने हंगामा करते हुए विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आए गए। दोनों तरफ से लात−घूंसे चलने लगे। एक−दूसरे पर कुर्सियों से भी हमला किया।
दोनों पक्षाें ने दी पुलिस को तहरीर
मौके पर अधिवक्ताओं की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह विवाद को शांत किया। दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई। सिविल लाइंस पुलिस ने अधिवक्ता कमाल अख्तर, आशकार हुसैन, आबिद अली, मुश्तर अली, सलीम शहजादा को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
रविवार को कचहरी में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आए गए। गाली गलौज करने लगे। वहां पर मौजूद अधिवक्ताओं ने एक पक्ष के अधिवक्ताओं को मौके से भेजकर मामला शांत किया।
ये भी पढ़ेंः दिल के मरीजों को मिलेगी राहत, एसएन मेडिकल कॉलेज में सस्ती दरों पर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा
ये भी पढ़ेंः Sambhal News: सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने शायराना अंदाज में उठाए पुलिस कार्रवाई पर सवाल, फेसबुक पर लिखी पोस्ट
गोवंशीय चोरी करके वध करने जा रहे गो-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़
मूंढापांडे क्षेत्र में किसान का गोवंशीय पशु को चोरी करके वध करने के लिए ले जा रहे गो-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ हुई फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लग गई। घायल तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने रविवार की शाम फरार दोनों गो-तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के गांव सेलमपुर निवासी प्रताप का एक गोवंशीय पशु 24 जनवरी की रात चोरी कर लिया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। 25 जनवरी की रात पुलिस को जानकारी मिली की गांव मुनीमपुर के जंगल में कुछ लोग एक गोवंशीय पशु को लेकर जा रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो गो-तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली गो-तस्कर आसिफ निवासी गांव मातीपुर उर्फ मैनी के दाएं पैर में लग गई। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। जबकि मौके से दो गो-तस्कर भाग गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को पुलिस ने फरार गो-तस्कर फैजान और फैज को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।