Indian Railways : चन्दौसी से राजघाट तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की तैयारी, तेजी से चल रहा काम
ट्रैक्टर ट्राली में क्षमता से अधिक ऊंचा गन्ना लेकर रेलवे फाटक पार नहीं करने की अपील की जा रही है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि चन्दौसी से राजघाट तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है।

मुरादाबाद, जेएनएन। रेलवे मुरादाबाद-अलीगढ़ तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने के लिए जोर-शोर से काम शुरू कर दिया है। चन्दौसी से राजघाट तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की तैयार कर ली गई है। 25 किलोवाट (केवी) का करंट भी चालू कर दिया गया है।
रेलवे ने मुरादाबाद से चन्दौसी-बरेली तक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है और कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) की अनुमति मिलने के बाद इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन व मालगाड़ियों का संचालन भी शुरू कर दिया है। चन्दौसी से अलीगढ़ के बीच 90 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण शेष बचा हुआ है। रेल प्रशासन ने विद्युतीकरण का काम तेजी से कराना शुरू कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने कार्य पूरा करने का अंतिम समय 31 मार्च 2021 निर्धारित किया है। रेलवे टीम ने चन्दौसी से राजघाट तक 50 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है और इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने के लिए 25 केवी का करंट चालू कर दिया है। शेष 40 किलोमीटर का काम पूरा करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने बिजली सप्लाई चालू करने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों व वाहन चालकों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। रेलवे लाइन से गुजरने के समय सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली में क्षमता से अधिक ऊंचा गन्ना लेकर रेलवे फाटक पार नहीं करने की अपील की जा रही है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि चन्दौसी से राजघाट तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। 40 किलोमीटर तक विद्युतीकरण का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।